भीषण गर्मी में कूलर की हवा लेने पर डरावनी खबर, पलभर में महिला की मौत
Madhya Pradesh Jun 01 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
इंदौर में कूलर के करंट एक मौत
देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान 50 डिग्री पार तक जा चुका है। ऐसे में लोग सुबह से ही एसी और कूलर के सामने बैठ रहे हैं। लेकिन जरा संभलकर इंदौर में कूलर के करंट एक मौत हो गई।
Image credits: social media
Hindi
कान के बाली कूलर में अटकी और...
इंदौर में एक महिला की कूलर के करंट लगने से मौत हो गई। यह महिला घर में पोछा लगा रही थी, इसी दौरान उसके कान के बाली कूलर में अटक गई, निकालने के लिए कूलर छुआ तो उसे करंट लग गया।
Image credits: social media
Hindi
इंदौर के तेजाजी थाने की घटना
दरअसल, यह पूरा मामला इंदौर के के तेजाजी नगर थाना इलाके के भवानी नगर का है। जहां गुरुवार शाम को ये दर्दनाक घटना हुई।
Image credits: social media
Hindi
बड़ा भयानक था कूलर का करंट
बताया जाता है कि करंट इतना जबरदस्त था कि कूलर को छोते ही महिला बदहवास हो गई। परिजन मौके पर उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन सांसे थम चुकी थीं।
Image credits: social media
Hindi
अब घर में अकेली दो बच्चियां
मृतक महिला की पहचान 28 साल की रोशनी सांवले के रूप में हुई है। महिला के पति की पहले ही जान जा चुकी है। अब युवती के जाने से दो बच्चियां अकेली बची हैं। पिता के बाद मां भी चली गई।
Image credits: social media
Hindi
कूलर ऑन करते समय रखें ये सावधानी
कूलर के करंट से कई लोगों की जान जा चुकी है। इसलिए चलते कूलर में पानी ना डाले। ना ही कूलर को छुएं, खासकर बच्चों को कूलर से दूर रखें। नहीं तो जरा सी लापरवाही जान ले सकती है।