MP: गृह प्रवेश से पहले 10 करोड़ की हवेली 10 घंटे में ध्वस्त
Madhya Pradesh Aug 23 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
छतरपुर में बनाया सपनों का महल
मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक शख्स ने फिल्म सनम बेवफा की हवेली जैसा सपनों का महल बनाया। लेकिन प्रशासन ने उसे गृह प्रवेश से पहले ही ध्वस्त कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
ज्ञापन देने गया था मुस्लिम समाज
दरसअल, महाराष्ट्र में संत रामगिरी महाराज की आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज होकर पिछले बुधवार को मुस्लिम समाज के लोग ज्ञापन देने सिटी कोतवाली पहुंचे थे।
Image credits: social media
Hindi
थाने पर किया था पथराव
इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली और उसके भाई नगर पालिका पार्षद आजाद अली के नेतृत्व में भीड़ ने थाने पर पथराव कर उपद्रव मचा दिया था।
Image credits: social media
Hindi
MP सीएम तक पहुंचा केस
इस घटना में थाना प्रभारी सहित दो पुलिसवाले घायल हो गए थे। ये मामला सीएम मोहन यादव तक पहुंच गया था। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ तगड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए गए।
Image credits: social media
Hindi
ध्वस्त कर दी शहजाद की बिल्डिंग
पुलिस प्रशासन ने मुख्य आरोपी शहजाद अली और आजाद अली की 20 हजार वर्ग फीट में बगैर परमिशन के बनी हवेली पर बुलडोजर चलाया।
Image credits: social media
Hindi
शहजाद ने बनाई थी 10 करोड़ की हवेली
आरोपी ने ये बिल्डिंग मस्तान शाह बाबा कॉलोनी में बनाई थी। जिसकी लागत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी गई। जिसे बुलडोजर से महज 10 घंटे के अंदर तोड़कर मैदान कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
7 साल में बनी थी हवेली
हवेली 2017 से बन रही थी। सात साल में बनकर तैयार हुई थी। उसका गृह प्रवेश भी नहीं हुआ था और शहजाद की हरकत की वजह से बिल्डिंग ध्वस्त हो गई।
Image credits: social media
Hindi
अवैध कमाई से बनाई थी हवेली
लोगों का कहना है कि शहजाद प्रॉपर्टी डीलिंग सहित कई धंधे करता है। उसने अवैध कमाई से ये बिल्डिंग तैयार करवाई थी।
Image credits: social media
Hindi
JCB ने कुचल दी लग्जरी गाड़ियां
हवेली पर बुलडोजर चलाने के साथ ही दो टाटा सफारी सहित तीन लग्जरी गाड़ियां, एक बुलेट, दो स्कूटी भी बुलडोजर से चकनाचूर कर दी गई।