मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक शख्स ने फिल्म सनम बेवफा की हवेली जैसा सपनों का महल बनाया। लेकिन प्रशासन ने उसे गृह प्रवेश से पहले ही ध्वस्त कर दिया।
दरसअल, महाराष्ट्र में संत रामगिरी महाराज की आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज होकर पिछले बुधवार को मुस्लिम समाज के लोग ज्ञापन देने सिटी कोतवाली पहुंचे थे।
इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली और उसके भाई नगर पालिका पार्षद आजाद अली के नेतृत्व में भीड़ ने थाने पर पथराव कर उपद्रव मचा दिया था।
इस घटना में थाना प्रभारी सहित दो पुलिसवाले घायल हो गए थे। ये मामला सीएम मोहन यादव तक पहुंच गया था। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ तगड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए गए।
पुलिस प्रशासन ने मुख्य आरोपी शहजाद अली और आजाद अली की 20 हजार वर्ग फीट में बगैर परमिशन के बनी हवेली पर बुलडोजर चलाया।
आरोपी ने ये बिल्डिंग मस्तान शाह बाबा कॉलोनी में बनाई थी। जिसकी लागत करीब 10 करोड़ रुपए आंकी गई। जिसे बुलडोजर से महज 10 घंटे के अंदर तोड़कर मैदान कर दिया।
हवेली 2017 से बन रही थी। सात साल में बनकर तैयार हुई थी। उसका गृह प्रवेश भी नहीं हुआ था और शहजाद की हरकत की वजह से बिल्डिंग ध्वस्त हो गई।
लोगों का कहना है कि शहजाद प्रॉपर्टी डीलिंग सहित कई धंधे करता है। उसने अवैध कमाई से ये बिल्डिंग तैयार करवाई थी।
हवेली पर बुलडोजर चलाने के साथ ही दो टाटा सफारी सहित तीन लग्जरी गाड़ियां, एक बुलेट, दो स्कूटी भी बुलडोजर से चकनाचूर कर दी गई।