जज के आदेश पर अच्छे-अच्छों को पेश होना पड़ता है। मध्य प्रदेश की एक महिला कलेक्टर ने एक मामले में सुनवाई के दौरान अपनी जगह SDM को चिट्ठी लेकर भेज दिया…जिस पर जज ने उन्हें फटकार लगाई
हम बात कर रहे हैं, IAS सोनिया मीणा की, जो MP के नर्मदापुरम जिले की कलेक्टर हैं। उन्होंने कोर्ट की सुनवाई में अपनी जगह SDM डीके सिंह को भेजा था। जिस पर जज ने नाराजगी जताई।
जबलपुर हाईकोर्ट में कलेक्टर सोनिया मीणा को जमीन से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान पेश होना था। लेकिन वह नहीं पहुंची और अपनी जगह एडीएम के हाथ जज के नाम एक चिट्ठी भेज दी।
कलेक्टर के नहीं मौजूद होने पर खुद हाईकोर्ट जज ने अफसर को फटकार लगाते हुए कहा-इनके लिए सब कुछ कलेक्टर साहब हो गए। जो खुद नहीं आते उनकी चिट्ठी लेकर अधिकारी आते हैं।
बता दें कि सोनिया मीणा साल 2013 बैच की आईएएस हैं। उनको लोग दबंग अफसर भी कहते हैं। क्योंकि वह अपनी स्टाइल और फैसलों क वजह से चर्चा में बनी रहती हैं।
मध्य प्रदेश में कई माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई ने वाली सोनिया मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं। उन्हें UPPSC की परीक्षा में 36वीं रैंक मिली।उन्हें एमपी कैडर मिला है।
आईएएस सोनिया मीणा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह युवाओं के लिए मोटिवेशनल स्टोरी और सफल होने की तरीके वाली पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
सोनिया मीणा मध्यप्रदेश के कई जिलों में रह चुकी हैं। जहां भी उनकी पोस्टिंग हुई वहां उन्होंने खनन, शराब माफियाओं का खात्मा किया है। जिसके चलते उनका तबादला भी जल्दी हो जाता है।