फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी हासिल करने के आरोपो में महाराष्ट्र की आईएएस पूजा खेडकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश कैडर की एक IPS अफसर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है
दरअसल, यह ट्रेनी IPS अनु बेनीवाल हैं, जो अपने पिता के नाम पर ट्रोल हो रही हैं। अनु पर फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी पाने का आरोप भी लग रहे हैं।
बता दें कि IPS संजय बेनीवाल को अनु बेनीवाल का पिता बताया जा रहा है। यह इत्तेफाक है कि अनु के पिता का नाम भी संजय बेनीवाल है। लेकिन वह पेशे से एक किसान हैं।
अनु बेनीवाल फिलहाल हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रही हैं। 30 अगस्त 2024 को वह अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ग्वालियर में ही पदस्थ होंगी। वह पहले ग्वालियर के बिजौली थाने में एसएचओ थीं।
अनु बेनीवाल 2022 बैच की आईपीएस हैं। उन्होंने UPSC परीक्षा पास 217वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल की है। वह सोशल मीडिया पर लग रहे गलत आरोप से दुखी हैं। उन्होंने इसकी शिकायत भी है।
अनु पर आरोप है कि उन्होंने IPS अधिकारी की बेटी होने के बावजूद आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) कोटे का लाभ उठाकर UPSC एग्जाम दिया। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
अनु ने सोशल मीडिया पर कहा-मैं दिल्ली के पास पीतमपुरा गांव की रहने वाली हूं। पिता किसान हैं, मेरा आईपीएस संजय बेनीवाल से खून का कोई रिश्ता नहीं है। वह तो बिहार के जेल में डीजी हैं।