जानिए कौन हैं प्रदीप मिश्रा-धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी के गुरू
Madhya Pradesh Jul 21 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
गोविंदराम मिश्र जयाकिशोरी के गुरु
मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली कथावाचक जयाकिशोरी के गुरु पंडित गोविंदराम मिश्र है। 9 साल की उम्र में जया किशोरी ने इनसे दीक्षा ली थी।
Image credits: Our own
Hindi
विदेशों में भी कथा करने जाती हैं जया किशोरी
दीक्षा लेने के बाद से लगातार जया किशोरी इनके साथ जुड़ी रही। आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जया किशोरी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
Image credits: Our own
Hindi
बागेश्वर सरकार के हैं कोरोड़ों शिष्य
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आज भारत ही नहीं विदेशों में भी लाखों-करोड़ों की संख्या में शिष्य हैं। लोग उनको अपना गुरू मानते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
धीरेंद्र शास्त्री के गुरू जगद्गुरु रामभद्राचार्य
धीरेंद्र शास्त्री के गुरू के जगद्गुरु रामभद्राचार्य हैं। जिनसे बागेश्वर महारा ने दीक्षा ली है। बागेश्वर महाराज कई बार बता चुके हैं कि वो आज जो कुछ भी हैं अपने गुरूदेव की वजह से हैं
Image credits: Our own
Hindi
कौन हैं प्रदीप मिश्रा के गुरू?
कुबेरेश्वर धाम के प्रमुख पंडित प्रदीप मिश्रा को आज पूरा भारत वर्ष जानता है। गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर लाखों की संख्या में शिष्य उनके दर्शन करने और दीक्षा लेने पहुंचे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
प्रदीप मिश्रा के गुरू हैं विथलेश राय
सीहोर वाले कुबेरेश्वर धाम के गुरू प्रदीप मिश्रा के गुरू का नाम विथलेश राय है। जिन्हें लोग काका के नाम से भी जानते हैं। प्रदीप मिश्रा उन्हीं से दीक्षित हैं।