मध्य प्रदेश की एक लेडी कांस्टेबल को विज्ञापन करना इतना महंगा पड़ा कि, उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ गई। जिले के एसपी ने जैसे ही यह रील देखी तो तत्काल सस्पेंड कर दिया।
यह महिला सिपाही अनिष्का रावत हैं, जिन्होंने इंदौर के एक कोचिंग संस्थान के लिए खाकी वर्दी पहनकर विज्ञापन किया था। बता दें कि यह कोचिंग पुलिस भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कराता है।
महिला सिपाही का ऐड फिल्म वाला वीडियो वायरल हो गया। जिस पर कई कमेंट्स आए। एक यूजर ने लिखा-अब खाकी का काम चौराहे पर ड्यूटी देना ही नहीं, बल्कि कोचिंग का प्रमोशन करना है।'
यह वीडियो रतलाम एसपी तक पहुंचा तो एसपी ने कहा-एक महिला आरक्षक द्वारा वर्दी में निजी कोचिंग संस्थान का प्रचार करना संज्ञान में आया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है।
बता दें कि लेडी कांस्टेबल वर्तमान में रतलाम के नामली पुलिस में तैनात है। वह सिपाही की नौकरी के साथ सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रही है। अनिष्का मूलरूप से नीमच जिले की रहने वाली हैं।
दरअसल, एक लड़की आती है और महिला सिपाही से कहती है हैलो मैम, मैं आपका चैनल फॉलो करती हूं, मुझे आप जैसा बनना है। मैं भी पुलिस की तैयारी कर रही हूं। तो बताए कैसे यह तैयारी करूं....