Hindi

MP की लेडी कांस्टेबल ने बनाई ऐसी रील, SP ने देखते ही कर दिया सस्पेंड

Hindi

एक ऐड में गंवा दी अपनी नौकरी

मध्य प्रदेश की एक लेडी कांस्टेबल को विज्ञापन करना इतना महंगा पड़ा कि, उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ गई। जिले के एसपी ने जैसे ही यह रील देखी तो तत्काल सस्पेंड कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

इंदौर की कोचिंग के लिए खाकी में विज्ञापन

यह महिला सिपाही अनिष्का रावत हैं, जिन्होंने इंदौर के एक कोचिंग संस्थान के लिए खाकी वर्दी पहनकर विज्ञापन किया था। बता दें कि यह कोचिंग पुलिस भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कराता है।

Image credits: social media
Hindi

महिला सिपाही का ऐड फिल्म वाला वीडियो

महिला सिपाही का ऐड फिल्म वाला वीडियो वायरल हो गया। जिस पर कई कमेंट्स आए। एक यूजर ने लिखा-अब खाकी का काम चौराहे पर ड्यूटी देना ही नहीं, बल्कि कोचिंग का प्रमोशन करना है।'

Image credits: social media
Hindi

लेडी कांस्टेबल रतलाम में तैनात

यह वीडियो रतलाम एसपी तक पहुंचा तो एसपी ने कहा-एक महिला आरक्षक द्वारा वर्दी में निजी कोचिंग संस्थान का प्रचार करना संज्ञान में आया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

अनिष्का नीमच जिले की रहने वाली

बता दें कि लेडी कांस्टेबल वर्तमान में रतलाम के नामली पुलिस में तैनात है। वह सिपाही की नौकरी के साथ सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रही है। अनिष्का मूलरूप से नीमच जिले की रहने वाली हैं।

Image credits: social media
Hindi

जानिए लड़की ने क्या पूछे सवाल?

दरअसल, एक लड़की आती है और महिला सिपाही से कहती है हैलो मैम, मैं आपका चैनल फॉलो करती हूं, मुझे आप जैसा बनना है। मैं भी पुलिस की तैयारी कर रही हूं। तो बताए कैसे यह तैयारी करूं....

Image Credits: Our own