Hindi

खूबसूरती में छिपी है मौत! इन खतरनाक वाटरफॉल पर एक गलती बन जाती जानलेवा

Hindi

छत्तीसगढ़ का रानीदहरा जलप्रपात

बारिश में झरने के पास जाना खतरे से खाली नहीं है। छत्तीसगढ़ के रानीदहरा जलप्रपात में एक लड़के की डूबने से मौत हो गई। मृतक डिप्टी सीएम का भांजा था। जानते हैं देश के खतरनाक वॉटरफॉल

Image credits: google
Hindi

झिंगरिया वाटरफॉल

झिंगरिया वाटरफॉल: यह झरना छिंदवाड़ा, पिपरिया मार्ग पर पड़ता है। समुद्र तल से 2450 फीट की ऊंचाई स्थित इसे देखने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। पिछले साल यहां एक युवक की मौत हो गई थी।

Image credits: google
Hindi

कुंभे वॉटरफॉल

 महाराष्‍ट्र के रायगड़ जिले में स्थित कुंभे वॉटरफॉल देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही खतरनाक है। बीते दिनों 5 लोगों की बहने से मौत हो गई। दूसरे राज्यों से लोग इसे देखने आते हैं। 

Image credits: google
Hindi

नोहकालीकाई वॉटरफॉल

नोहकालीकाई वॉटरफॉल: यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा जलप्रपात है। मेघालय के खासी हिल्‍स में चेरापूंजी के पास है। यहां का नजारा अद़भुत है। लेकिन बारिश में यहां एक गलती मौत बन सकती है।

Image credits: google
Hindi

जोग वॉटरफॉल

जोग वॉटरफॉल: कर्नाटक के शिमोगा जिले का यह झरना भारत का दूसरा सबसे ऊंचा वाटरफॉल है। बरसात में जो बेहद खूबसूरत हो जाता है। लेकिन यह खतरे से खाली नहीं है।

Image credits: google
Hindi

दूधसागर वाटरफॉल

दूधसागर झरना: यह वाटरफॉल कर्नाटक और गोवा के बॉर्डर पर स्थित है। मानसून का यह पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। लेकिन इस मौसम में यहां कदम-कदम पर खतरा बना रहता है।

Image credits: google

कौन हैं यह दबंग लेडी कलेक्टर: जिसे जज ने सुनाई खरी-खरी, वजह बना 1 लेटर

जानिए कौन हैं प्रदीप मिश्रा-धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी के गुरू

IPS अनु बेनीवाल को कहते हैं ब्यूटी विद ब्रेन, देखें कुछ खूबसूरत फोटोज

पूजा खेडकर के बाद IPS अनु बेनीवाल की नौकरी खतरे में? लगा संगीन आरोप