ट्रेन पकड़ने जाइए और फील कीजिए एयरपोर्ट जैसा एक्सपीरियंस – जानिए कहां!
Madhya Pradesh May 03 2025
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:social Media
Hindi
दिखता है बिल्कुल एयरपोर्ट जैसा?
क्या आपने देखा है वो रेलवे स्टेशन जो दिखता है बिल्कुल एयरपोर्ट जैसा? मिलिए रानी कमलापति स्टेशन से – भारत का सबसे हाईटेक स्टेशन!
Image credits: social Media
Hindi
भारत का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन
मध्य प्रदेश का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भारत का पहला प्राइवेट स्टेशन है, जहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं और हाईटेक सर्विसेस यात्रियों को मिलती हैं।
Image credits: social Media
Hindi
भोपाल के इस रेलवे स्टेशन को किया गया रीडिजाइन
राजधानी भोपाल में स्थित पूर्व में हबीबगंज कहलाने वाला यह स्टेशन नवंबर 2021 में रानी कमलापति के नाम पर रीडिज़ाइन किया गया।
Image credits: social Media
Hindi
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को किसने बनाया?
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को प्राइवेट कंपनी बंसल ग्रुप ने भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (IRSDC) के साथ मिलकर इसे PPP मॉडल में विकसित किया।
Image credits: social Media
Hindi
मिलती हैं क्या-क्या सुविधाएं?
यहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं —
एयरकंडीशंड वेटिंग रूम
मॉडर्न फूड कोर्ट
लार्ज मीटिंग हॉल
डिजिटल डिस्प्ले और रिटेल शॉप्स
Image credits: social Media
Hindi
एनर्जी एफिशिएंट डिजाइन
स्टेशन में सोलर पैनल लगे हैं और एनर्जी सेविंग टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है, जिससे ये पर्यावरण फ्रेंडली बनता है।
Image credits: social Media
Hindi
हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम
स्टेशन पर CCTV, फुल बॉडी स्कैनर, और AI बेस्ड सिक्योरिटी सिस्टम लगाए गए हैं, जो यात्रियों को सेफ बनाते हैं।
Image credits: social Media
Hindi
यात्रियों का अनुभव
यहां आने वाले यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार नहीं बल्कि लग्ज़री एक्सपीरियंस मिलता है — बिल्कुल एयरपोर्ट जैसा फील। आने वाले समय में कई स्टेशन इस मॉडल पर तैयार होंगे।