Hindi

"प्यार मुझसे, शादी करेगा उससे?" बोल मंडप से दूल्हा उठा ले गई प्रेमिका!

Hindi

"ये शादी नहीं होगी!" बोलकर लड़की ने सबको चौंकाया

घोड़ी चढ़ने ही वाला था दूल्हा, तभी मंडप में गूंजा—"ये शादी नहीं होगी!" प्रेमिका ने सबके सामने उठाया दूल्हा, थाने ले जाकर रचा ली मंदिर में शादी… पूरा मामला चौंकाने वाला है!

Image credits: FREEPIK
Hindi

मंडप से उठा दूल्हा, थाने में रचाई शादी – दतिया का प्रेम ड्रामा

मध्यप्रदेश के दतिया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने अपने प्रेमी को उसकी शादी के दिन मंडप से उठाकर थाने ले गई और वहीं पंचायत के बाद उससे शादी कर ली।

Image credits: FREEPIK
Hindi

मंडप में सजी थी बारात, तभी पहुंच गई प्रेमिका

दतिया के सिविल लाइन की काजल रिश्तेदारों के साथ झांसी के डेली गांव पहुंची। जहां उसके प्रेमी सनी की शादी दूल्हा बनकर सजी घोड़ी चढ़ने वाला था, लेकिन तभी काजल ने सबको चौंका दिया।

Image credits: FREEPIK
Hindi

"प्यार मुझसे और शादी किसी और से?" – मंडप में हंगामा

काजल ने सनी पर आरोप लगाया कि वो उससे 10 साल से प्रेम करता है और अब धोखा देकर किसी और से शादी कर रहा है। उसने साफ कह दिया कि ये शादी नहीं होने देगी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

दूल्हे को थाने लेकर पहुंची प्रेमिका

सनी के परिवार के विरोध के बावजूद, काजल उसे थाने लेकर पहुंची। वहां पहले से ही शादी वाले घर के लोग भी आ गए। पुलिस की मौजूदगी में घंटों पंचायत चली।

Image credits: FREEPIK
Hindi

थाने में फैसला – प्रेमिका से ही करेगा शादी

थाने में सनी ने भी काजल से शादी की इच्छा जाहिर की। इसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से काजल और सनी की शादी मंदिर में कराई गई।

Image credits: FREEPIK
Hindi

सगाई टूटने के बाद तय की गई थी दूसरी शादी

सनी और काजल रिश्तेदार हैं और 2013 से उनका प्रेम संबंध है। 2022 में दोनों की सगाई हुई थी, लेकिन बाद में किसी कारणवश टूट गई। इसी बीच सनी की शादी मुस्कान नाम की लड़की से तय की गई थी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

चचेरे भाई ने निभाई बारात की रस्म

काजल द्वारा सनी को मंडप से उठाए जाने के बाद, शादी के लिए तैयार दुल्हन मुस्कान की शादी सनी के चचेरे भाई से करा दी गई। सभी पक्षों ने आपसी सहमति से निर्णय लिया।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पुलिस ने क्या कहा?

रक्सा थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि मामला संवेदनशील था, लेकिन सभी की सहमति से समाधान हुआ। काजल और सनी को एक कर दिया गया है।

Image credits: FREEPIK

IT प्रोफेशनल दंपत्ति की 3 साल की बेटी का संथारा, बना वर्ल्ड रिकार्ड

किस राज्य में सबसे ज्यादा मजदूर, यूपी बिहार से एमपी महाराष्ट्र तक

अस्पताल में बारात, OPD में दुल्हन को गोद में उठा दूल्हे ने लिए 7 फेरे

कौन हैं MLA हनी सिंह? जिन पर भाभी ने लगाए गंभीर आरोप और अब आगे...