घोड़ी चढ़ने ही वाला था दूल्हा, तभी मंडप में गूंजा—"ये शादी नहीं होगी!" प्रेमिका ने सबके सामने उठाया दूल्हा, थाने ले जाकर रचा ली मंदिर में शादी… पूरा मामला चौंकाने वाला है!
मध्यप्रदेश के दतिया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने अपने प्रेमी को उसकी शादी के दिन मंडप से उठाकर थाने ले गई और वहीं पंचायत के बाद उससे शादी कर ली।
दतिया के सिविल लाइन की काजल रिश्तेदारों के साथ झांसी के डेली गांव पहुंची। जहां उसके प्रेमी सनी की शादी दूल्हा बनकर सजी घोड़ी चढ़ने वाला था, लेकिन तभी काजल ने सबको चौंका दिया।
काजल ने सनी पर आरोप लगाया कि वो उससे 10 साल से प्रेम करता है और अब धोखा देकर किसी और से शादी कर रहा है। उसने साफ कह दिया कि ये शादी नहीं होने देगी।
सनी के परिवार के विरोध के बावजूद, काजल उसे थाने लेकर पहुंची। वहां पहले से ही शादी वाले घर के लोग भी आ गए। पुलिस की मौजूदगी में घंटों पंचायत चली।
थाने में सनी ने भी काजल से शादी की इच्छा जाहिर की। इसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से काजल और सनी की शादी मंदिर में कराई गई।
सनी और काजल रिश्तेदार हैं और 2013 से उनका प्रेम संबंध है। 2022 में दोनों की सगाई हुई थी, लेकिन बाद में किसी कारणवश टूट गई। इसी बीच सनी की शादी मुस्कान नाम की लड़की से तय की गई थी।
काजल द्वारा सनी को मंडप से उठाए जाने के बाद, शादी के लिए तैयार दुल्हन मुस्कान की शादी सनी के चचेरे भाई से करा दी गई। सभी पक्षों ने आपसी सहमति से निर्णय लिया।
रक्सा थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि मामला संवेदनशील था, लेकिन सभी की सहमति से समाधान हुआ। काजल और सनी को एक कर दिया गया है।