Hindi

देश पहला गणपति मंदिर: जहां गणेश चतुर्थी पर नहीं होता बप्पा का श्रृंगार

Hindi

मंदिर में घुसते ही निगेटिव थिंकिंग पॉजिटिव में हो जाती

राजस्थान का पहला ऐसा मंदिर जहां पर गणपति मंदिर में घुसते ही नेगेटिव थिंकिंग पॉजिटिव में बदल जाती है। इस मंदिर में गणेश चतुर्थी के दिन गणपति का श्रृंगार नहीं होता है।

Image credits: social media
Hindi

नहर वाले गणेश जी

जयपुर में नाहरगढ़ की पहाड़ियों के बीच बसी हुई यह गणेश प्रतिमा करीब 6 फीट ऊंची है और 4 फीट चौड़ी। जहां मंदिर है वहां नहर थी, इस कारण इसका नाम नहर के गणेश जी रखा गया।

Image credits: social media
Hindi

भस्म से तैयार हुई है गणपति प्रतिमा

करीब 200 साल पहले रामचंद्र नाम के एक उपासक ने भगवान शिव का हवन किया था, इस हवन की भस्म से यह गणपति प्रतिमा तैयार की गई थीं।

Image credits: social media
Hindi

अभिषेक के लिए गणपति की अलग मूर्ति

मूर्ति भस्म से तैयार होने के कारण घी , दूध, दही या पंचामृत से गणपति का अभिषेक नहीं किया जाता। अभिषेक के लिए गणपति की 9 इंच की प्रतिमा अलग से स्थापित की गई है।

Image credits: social media
Hindi

णेश चतुर्थी पर लाखों लोग मंदिर में आते

गणपति के पास खुद के सोने के जेवर हैं। जिनमें 10 लाख रुपए का सोने का मुकुट विशेष है।इसे देखने के लिए हर साल गणेश चतुर्थी पर लाखों लोग मंदिर में आते हैं।

Image Credits: social media