Hindi

गुना का खौफनाक दृश्य: शवों को उठाने में गिर रहे अंग, पलभर में 13 मौतें

Hindi

13 लोग जिंदा जल गए

प्रदेश के गुना जिले में बुधवार देर रात भीषण हादसा हो गया। जहां यात्रियों से भरी बस में डंपर टकरा गया। इसके बाद बस में आग लग गई और 13 लोग जिंदा जल गए।

Image credits: social media
Hindi

लाशों को उठाने में अंग नीचे गिर रहे थे

हादसा इतना भयानक था कि 13 शव में से 7 डेड बॉडी पूरी तरह जल चुकी थीं। लाशों को उठाने में उनके अंग नीचे गिर रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

शव एक-दूसरे से चिपके थे

हादसे की वीभत्सता इतनी भयानक थी कि बस में से जिन लोगों की शव निकाले वो एक-दूसरे से चिपके थे। तो कुछ तो पलभर में कंकाल ही बन गए।

Image credits: social media
Hindi

शव बाहर निकालते वक्त हाथ कांप रहे थे

हादसे को मंजर को जिसने भी देखा उसका कलेजा कांप गया। इतना ही नहीं पुलिसकर्मचारियों के तो शव बाहर निकालते वक्त हाथ कांप रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

डीएनए टेस्ट से होगी पहचान

शव इतनी बुरी तरह से जले हैं कि घरवाले तक नहीं अपनों को नहीं पहचान पाएंगे। यानि पुलिस अब शवों का डीएनए टेस्ट कराने के बाद ही मृतकों की पहचान कर पाएगी।

Image credits: social media
Hindi

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी, तभी सामने से डंपर ने बस को टक्कर मार दी। अब तक 13 मारे गए हैं और 16 लोग झुलस गए हैं। सीएम मोहन  यादव ने हादसे पर दुख जातते हुए मुआवजा का ऐलान किया।

Image Credits: social media