Hindi

ये हैं MPPSC के 10 टॉपर, 3 लड़के और 7 लड़कियों ने मारी बाजी

Hindi

प्रिया पाठक

MPPSC में सतना की प्रिया पाठक टॉपर हैं। उन्होंने पहला स्थान हासिल किया है। उनका डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

शिवांगी बघेल

शिवांगी बघेल रीवा की रहने वाली है। उन्होंने MPPSC में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

Image credits: social media
Hindi

पूजा सोनी

MPPSC में पूजा सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वे पन्ना के देवेंद्र नगर में रहती हैं।

Image credits: social media
Hindi

राहुल कुमार पटेल

MPPSC के रिजल्ट में राहुल कुमार पटेल चौथे नंबर पर हैं।

Image credits: social media
Hindi

निधि मिश्रा

MPPSC के रिजल्ट में चौथ नंबर पर निधि मिश्रा रही हैं। इस रिजल्ट में दस में से सात लड़कियां टॉपर हैं।

Image credits: social media
Hindi

हरनीत कौर कलसी

हरनीत कौर कलसी MPPSC सी टॉपर लिस्ट में छटे नंबर पर हैं।

Image credits: social media
Hindi

सौरभ मिश्रा

सौरभ मिश्रा का नाम MPPSC टॉपर में सातवें नंबर पर है।

Image credits: social media
Hindi

सलोनी अग्रवाल

सलोनी अग्रवाल ने MPPSC के रिजल्ट में 8 वीं रैंक हासिल की है। वे खरगोन के झिरनिया की रहने वाली हैं। उन्हें पहली बार में ही डिप्टी कलेक्टर का पद मिला है।

Image credits: social media
Hindi

रितिका पाटीदार

रितिका पाटीदार ने MPPSC के रिजल्ट में 9वां स्थान प्राप्त किया है।

Image credits: social media
Hindi

आशुतोष ठाकुर

आशुतोष ठाकुर को MPPSC के रिजल्ट में 10 वां स्थान मिला है।

Image Credits: social media