ये हैं MPPSC के 10 टॉपर, 3 लड़के और 7 लड़कियों ने मारी बाजी
Madhya Pradesh Dec 27 2023
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
प्रिया पाठक
MPPSC में सतना की प्रिया पाठक टॉपर हैं। उन्होंने पहला स्थान हासिल किया है। उनका डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
शिवांगी बघेल
शिवांगी बघेल रीवा की रहने वाली है। उन्होंने MPPSC में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
Image credits: social media
Hindi
पूजा सोनी
MPPSC में पूजा सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वे पन्ना के देवेंद्र नगर में रहती हैं।
Image credits: social media
Hindi
राहुल कुमार पटेल
MPPSC के रिजल्ट में राहुल कुमार पटेल चौथे नंबर पर हैं।
Image credits: social media
Hindi
निधि मिश्रा
MPPSC के रिजल्ट में चौथ नंबर पर निधि मिश्रा रही हैं। इस रिजल्ट में दस में से सात लड़कियां टॉपर हैं।
Image credits: social media
Hindi
हरनीत कौर कलसी
हरनीत कौर कलसी MPPSC सी टॉपर लिस्ट में छटे नंबर पर हैं।
Image credits: social media
Hindi
सौरभ मिश्रा
सौरभ मिश्रा का नाम MPPSC टॉपर में सातवें नंबर पर है।
Image credits: social media
Hindi
सलोनी अग्रवाल
सलोनी अग्रवाल ने MPPSC के रिजल्ट में 8 वीं रैंक हासिल की है। वे खरगोन के झिरनिया की रहने वाली हैं। उन्हें पहली बार में ही डिप्टी कलेक्टर का पद मिला है।
Image credits: social media
Hindi
रितिका पाटीदार
रितिका पाटीदार ने MPPSC के रिजल्ट में 9वां स्थान प्राप्त किया है।
Image credits: social media
Hindi
आशुतोष ठाकुर
आशुतोष ठाकुर को MPPSC के रिजल्ट में 10 वां स्थान मिला है।