Hindi

कितने पढ़े-लिखे हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन?

Hindi

महान आर्यमन की कैसी है हालत?

ग्वालियर राजघराने के युवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन सिंधिया की चर्चा हो रही है। क्योंकि उनका शिवपुरी दौरे के दौरान हादसा हो गया। हालांकि वह ठीक हैं।

Image credits: instagram@scindiagwalior
Hindi

पढ़ाई से राजनीति सब पिता जैसी

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की कमान संभालने वाले महान आर्यमन वैसे तो अपने पिता के पद चिन्हों पर चल रहे हैं। क्रिकेट से लेकर राजनीतिक और पढ़ाई तक एक ही स्कूल से की है।

Image credits: instagram@scindiagwalior
Hindi

महाआर्यमन दून स्कूल से पढ़े

महाआर्यमन ने पढ़ाई भी अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह दून स्कूल की है। हालांकि इसके बाद वह हायर एजुकेशन के लिए विदेश चले गए।

Image credits: instagram@scindiagwalior
Hindi

दून के बाद पहुंचे येल यूनिवर्सिटी

महाआर्यमन ने कॉलेज की पढ़ाई अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से की है। उन्होंने 2019 में पॉलिटिकल साइंस एंड गवर्नमेंट में यहां से बैचलर डिग्री प्राप्त की है।

Image credits: instagram@scindiagwalior
Hindi

महाआर्यमन लंदन स्कूल भी पहुंचे

येल यूनिवर्सिटी के बाद महाआर्यमन ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) में समर स्कूल में इंटरनेशनल रिलेशंस और अफेयर्स का कोर्स किया।

Image credits: instagram@scindiagwalior
Hindi

MPCA के हैं अध्यक्ष

काफी पढ़ाई लिखाई करने के बाद महाआर्यमन अब मध्य प्रदेश की राजनीति में एंट्री कर चुके हैं। वह वर्तमान में एमपीसीए अध्यक्ष हैं। चर्चा है कि वह जल्दी सांसद का चुनाव भी लड़ सकते हैं।

Image credits: instagram@scindiagwalior

14 दिन में ही फुस्स हुई भोपाल मेट्रो! बदला गया पूरा शेड्यूल

बिना ड्राइवर-बिना सिंग्नल के चलेगी Bhopal Metro,लंदन-सिंगापुर जैसे कोच

भारत का पहला रेड हाइवे: इंसानों और वन्यजीवों के लिए है सुरक्षा कवच

ब्यूटी के साथ खूब पढ़ी-लिखी हैं CM मोहन यादव की बहू, 1 सच बड़ा दिलचस्प