देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है, खासकर मध्य प्रदेश, राजस्थान हरियाणा, यूपी-बिहार और दिल्ली में तो कई मौतें भी हो गईं। जबलपुर में कलेक्टर के बेटे की मौत की वजह भी हीट स्ट्रोक है।
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के 21 साल के बेटे अमोल सक्सेना की संडे के दिन दिल्ली में इलाके दौरान सांसे थम गईं। डॉक्टरों ने मौत की वजह हीट स्ट्रोक बताई है।
बता दें कि आईएएस दीपक सक्सेना का बेटा अमोल बेहद टैलेंटेड था। उसे फिक्शन राइटिंग का शौक था। उसक ने 14 साल की उम्र में एक बुक लिखी ती जो प्रकाशित हो चुकी है।
अमोल सक्सेना को फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाना चाहता था। वह दिल्ली में रह कर फिल्म और टेलीविजन राइटिंग से जुड़ा कोर्स कर रहा था। स्क्रिप्ट राइटिंग भी करता था।
जबलपुर कलेक्टर के बेटे की जिस तरह मौत हुई है उससे हर कोई दुखी है। एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी घटना पर दुःख व्यक्त कर पीड़ित परिवार से बात की है।
बता दें कि अमोल का आज दोपहर जबलपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। हालांकि कलेक्टर दीपक सक्सेना उज्जैन के रहने वाले हैं। अब उनकी फैमिली में मां और पत्नी के अलावा एक बेटी है।
बता दें कि इस साल गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। देशभर में 500 से ज्यादा लोगों की गर्मी से मौत हो चुकी है। तो हजारों लोग बीमार पड़ गए हैं।