गुना जिले के मुहालपुर गांव की रहने वाली गंगा अहिरवार की सफलता की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणादायक है। गंगा से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे।
गंगा अहिरवार सरकार की योजना से लखपति दीदी बनी हैं, वह पहले खुद आत्मनिर्भर बनी, इसके बाद उन्होंने पति समेत 240 महिलाओं को भी रोजगार दिया।
गंगा को पूरा गांव लक्ष्मी कहकर बुलाता है। क्योंकि उसने गांव के कई गरीब परिवारों को आर्थिक हालत में सुधार किया है। सैंकड़ों लोगों को जॉब दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा बाई अहिरवार से आज संवाद करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
बता दें कि गंगा बाई महाराष्ट्र के जलगांव में पीएम मोदी के होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गई हैं। उनके अलावा प्रदेश की 5 पांच लखपति दीदी महाराष्ट्र पहुंची हैं।
गंगा बाई अहरिबार के द्वारा गुना कलेक्ट्रेट परिसर में चल रही स्व सहायता समूह की कैंटीन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भोजन कर चुके हैं।