MP में इन 10 नेताओं को आया फोन, बन रहे मोहन यादव सरकार में मंत्री
Madhya Pradesh Dec 25 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
कैलास विजयवर्गीय बन रहे मंत्री
डॉ. मोहन यादव सरकार में जिन विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है उनको फोन आया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम बीजेपी के इंदौर-1 से विधायक कैलास विजयवर्गीय का है, जो मंत्री बन रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्रहालाद सिंह पटेल को आया फोन
सांसद से इस्तीफा देकर नरसिंहपुर से विधायक बने प्रहालाद पटेल को भी फोन कर राजभवन में मौजूद रहने को कहा गया है। यानि वह भी मंत्री बन रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
जबलपुर से राकेश सिंह बन रहे मंत्री
सांसद रहे और जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक राकेश सिंह को भोपाल से आज सुबह फोन आया। वह भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
कृष्णा गौर और विश्वास सारंग भी बनेंगे मंत्री
खबर है कि भोपाल से पूर्व मंत्री और नरेला विधायक विश्वास सारंग, भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट से विधायक कृष्णा गौर को भी मंत्री बनाया जा रहा है। उनको फोन करके सूचना दी गई है।
Image credits: social media
Hindi
सिंधिया गुट के तलसी सिलावट भी मंत्री...
वहीं सिंधिया गुट के विधायक तलसी सिलावट और मालिनी गौड़ एंव ऊषा ठाकुर को भी मंत्री बनाया जा रहा है। यह भी इंदौर से भोपाल पहुंचने के लिए निकल गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्रभुराम चौधरी और गोविंद सिंह राजपूत को भी फोन
बता दें कि सिंधिया गुट के प्रभुराम चौधरी और गोविंद सिंह राजपूत को भी दोबारा मंत्री बनाया जा रहा है। उनको भी राजभवन पहुंचने को कहा गया है।
Image credits: social media
Hindi
एमपी सरकार में बन रहे 28 मंत्री
विधायक अर्चना चिटनिस, प्रद्युम्न तोमर, इन्दर सिंह परमार, एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह राव उदय प्रताप, संजय पाठक जैसे 28 विधायकों के पास फोन गया है।