डॉ. मोहन यादव सरकार में जिन विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है उनको फोन आया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम बीजेपी के इंदौर-1 से विधायक कैलास विजयवर्गीय का है, जो मंत्री बन रहे हैं।
सांसद से इस्तीफा देकर नरसिंहपुर से विधायक बने प्रहालाद पटेल को भी फोन कर राजभवन में मौजूद रहने को कहा गया है। यानि वह भी मंत्री बन रहे हैं।
सांसद रहे और जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक राकेश सिंह को भोपाल से आज सुबह फोन आया। वह भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं।
खबर है कि भोपाल से पूर्व मंत्री और नरेला विधायक विश्वास सारंग, भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट से विधायक कृष्णा गौर को भी मंत्री बनाया जा रहा है। उनको फोन करके सूचना दी गई है।
वहीं सिंधिया गुट के विधायक तलसी सिलावट और मालिनी गौड़ एंव ऊषा ठाकुर को भी मंत्री बनाया जा रहा है। यह भी इंदौर से भोपाल पहुंचने के लिए निकल गए हैं।
बता दें कि सिंधिया गुट के प्रभुराम चौधरी और गोविंद सिंह राजपूत को भी दोबारा मंत्री बनाया जा रहा है। उनको भी राजभवन पहुंचने को कहा गया है।
विधायक अर्चना चिटनिस, प्रद्युम्न तोमर, इन्दर सिंह परमार, एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह राव उदय प्रताप, संजय पाठक जैसे 28 विधायकों के पास फोन गया है।