MP में इन 10 नेताओं को आया फोन, बन रहे मोहन यादव सरकार में मंत्री
Hindi

MP में इन 10 नेताओं को आया फोन, बन रहे मोहन यादव सरकार में मंत्री

कैलास विजयवर्गीय बन रहे मंत्री
Hindi

कैलास विजयवर्गीय बन रहे मंत्री

डॉ. मोहन यादव सरकार में जिन विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है उनको फोन आया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम बीजेपी के इंदौर-1 से विधायक कैलास विजयवर्गीय का है, जो मंत्री बन रहे हैं।

Image credits: social media
 प्रहालाद सिंह पटेल को आया फोन
Hindi

प्रहालाद सिंह पटेल को आया फोन

सांसद से इस्तीफा देकर नरसिंहपुर से विधायक बने प्रहालाद पटेल को भी फोन कर राजभवन में मौजूद रहने को कहा गया है। यानि वह भी मंत्री बन रहे हैं।

Image credits: social media
जबलपुर से राकेश सिंह बन रहे मंत्री
Hindi

जबलपुर से राकेश सिंह बन रहे मंत्री

सांसद रहे और जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक राकेश सिंह को भोपाल से आज सुबह फोन आया। वह भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

कृष्णा गौर और विश्वास सारंग भी बनेंगे मंत्री

खबर है कि भोपाल से पूर्व मंत्री और नरेला विधायक विश्वास सारंग, भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट से विधायक कृष्णा गौर को भी मंत्री बनाया जा रहा है। उनको फोन करके सूचना दी गई है।

Image credits: social media
Hindi

सिंधिया गुट के तलसी सिलावट भी मंत्री...

वहीं सिंधिया गुट के विधायक तलसी सिलावट और मालिनी गौड़ एंव ऊषा ठाकुर को भी मंत्री बनाया जा रहा है। यह भी इंदौर से भोपाल पहुंचने के लिए निकल गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्रभुराम चौधरी और गोविंद सिंह राजपूत को भी फोन

बता दें कि सिंधिया गुट के प्रभुराम चौधरी और गोविंद सिंह राजपूत को भी दोबारा मंत्री बनाया जा रहा है। उनको भी राजभवन पहुंचने को कहा गया है।

Image credits: social media
Hindi

एमपी सरकार में बन रहे 28 मंत्री

विधायक अर्चना चिटनिस, प्रद्युम्न तोमर, इन्दर सिंह परमार, एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह राव उदय प्रताप, संजय पाठक जैसे 28 विधायकों के पास फोन गया है।

Image credits: social media

इस लड़की की वजह से शादी करने जा रहे धीरेंद्र शास्त्री, कौन है दुल्हन?

बिजली कटौती से परेशान किसान ने गांव में बांध बनाकर खड़ी कर दी टरबाइन

न नेता न VIP-फिर भी इन्हें मिला राम मंदिर का निमंत्रण, वजह एक संकल्प

कौन है जीतू पटवारी, जिन्हें कांग्रेस ने सौंपी प्रदेश की कमान