MP सरकारः मोहन यादव की टीम के ये हैं 28 मंत्री, कई नाम हैरान करने वाले
Madhya Pradesh Dec 25 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
एमपी के मंत्रियों का कोटा
मध्य प्रदेश सरकार में 18 मंत्री कैबिनेट होंगे, जबकि 6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) और 6 विधायकों को राज्यमंत्री बनाया गया है।
Image credits: social media
Hindi
कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्रियों में 1-प्रदुम्न सिंह तोमर, 2-तुलसी सिलावट, 3-एदल सिंह कसाना, 4-नारायण सिंह कुशवाहा, 5-विजय शाह. 8- कैलाश विजयवर्गीय, और राकेश सिंह के नाम शामिल हैं।
Image credits: social media
Hindi
यह विधायक भी कैबिनेट मिस्टर
वहीं 8-प्रह्लाद पटेल , 9-करण सिंह वर्मा, 10-संपतिया उईके, 11-उदय प्रताप सिंह, 12-निर्मला भूरिया और विश्वास सारंग को भी कैबिनेट मिनस्टर बनाया गया है।
Image credits: social media
Hindi
इन नेताओं को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया
कैबिनेट मंत्रियों में, 14-गोविंद सिंह राजपूत, 15-इंदर सिंह परमार16-नागर सिंह चौहान, 17--चैतन्य कश्यप और राकेश शुक्ला को भी जगह दी गई है।
Image credits: social media
Hindi
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
वहीं मोहन यादव की सरकार में जिन विधायकों को राज्यमंत्री स्वंत्रत प्रभार मिला है, उनमें कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लेखन पटेलऔर नारायण पवार शामिल हैं।
Image credits: social media
Hindi
पहली बार के विधायक नरेंद्र पटेल भी मंत्री
मध्य प्रदेश सरकार में चार विधायकों को राज्यमंत्री बनाया गया है। जिसमें राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार और नरेन्द्र शिवाजी पटेल के नाम शामिल हैं।
Image credits: social media
Hindi
राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम
मध्य प्रदेश सरकार यानि डॉ. मोहन यादव की टीम में सीनियर विधायक राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाए बनाया गया है।
Image credits: google
Hindi
विधानसभा अध्यक्ष और प्रोटेम स्पीकर
केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देकर विधायक बने नरेंद्र तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं सीनियर विधायक और 9 बार चुनाव जीतने वाले गोपाल भार्गव को प्रोटोम स्पीकर बनाया है।