MP के उज्जैन में एक युवक ने OTT फिल्म देखकर सीखा साइबर फ्रॉड का तरीका, बिना OTP के 10 लाख की ठगी कर ली। आरोपी गिरफ्तार, कई विभागों के लोग बने शिकार।
OTT फिल्म देखकर सीखा साइबर फ्रॉड! उज्जैन का युवक बना ठग, बिना OTP उड़ाए 10 लाख रुपये, पुलिस भी रह गई दंग। राज्य साइबर सेल उज्जैन ने आरोपी यांशु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी यांशु ने मूवी में देखा क्रेडिट कार्ड फ्रॉड का तरीका, बजाज फिनसर्व KYC के दौरान लोगों से फोन लेकर कार्ड नंबर, CVV और एक्सपायरी डेट चुरा लेता था।
इसी दौरान वह कार्ड एक्टिवेट करवाने आए लोगों से उनका फोन लेकर गुपचुप तरीके से कार्ड की पूरी जानकारी (नंबर, CVV, एक्सपायरी डेट और OTP) हासिल कर लेता था।
कार्ड एक्टिवेशन के समय ग्राहक का फोन लेकर यांशु कार्ड से संबंधित जरूरी डिटेल्स निकालकर कार्ड की लिमिट के अनुसार पैसा अलग एकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था।
यांशु ने अगस्त से दिसंबर 2023 के बीच कई लोगों को अपना शिकार बनाया, जिनमें पुलिसकर्मी, बीज निगम के अधिकारी, हॉस्पिटल स्टाफ, कॉलेज कर्मचारी, दुकानदार, मजदूर, और ड्राइवर तक शामिल हैं।
बजाज फिनसर्व के अधिकारी सौरभ धाकड़ ने शिकायतों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर साइबर सेल की टीम ने जांच की और यांशु की संदिग्ध भूमिका सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस साइबर फ्रॉड के इस नए तरीके को लेकर जनता को अलर्ट कर रही है - न दें फोन, न शेयर करें डिटेल।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने माना- लोगों को अंदाजा नहीं होता था, उनका फोन ही सबसे बड़ा हथियार बन गया। फोन कभी न दें, OTP शेयर न करें, कोई ऐप न डाउनलोड करें, हर डिटेल सोच-समझकर दें।