Hindi

ना लिंक, ना OTP… फिर भी खाली कर दिए बैंक अकाउंट, पुलिस भी हैरान

Hindi

बिना OTP के 10 लाख की कर ली ठगी

MP के उज्जैन में एक युवक ने OTT फिल्म देखकर सीखा साइबर फ्रॉड का तरीका, बिना OTP के 10 लाख की ठगी कर ली। आरोपी गिरफ्तार, कई विभागों के लोग बने शिकार।

Image credits: iSTOCK
Hindi

OTT फिल्म देखकर सीखा साइबर फ्रॉड

OTT फिल्म देखकर सीखा साइबर फ्रॉड! उज्जैन का युवक बना ठग, बिना OTP उड़ाए 10 लाख रुपये, पुलिस भी रह गई दंग। राज्य साइबर सेल उज्जैन ने आरोपी यांशु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

बजाज फिनसर्व KYC के दौरान किया फ्रॉड

आरोपी यांशु ने मूवी में देखा क्रेडिट कार्ड फ्रॉड का तरीका, बजाज फिनसर्व KYC के दौरान लोगों से फोन लेकर कार्ड नंबर, CVV और एक्सपायरी डेट चुरा लेता था।

Image credits: iSTOCK
Hindi

ग्राहकों का फोन लेकर चुरा लेता था कार्ड की पूरी जानकारी

इसी दौरान वह कार्ड एक्टिवेट करवाने आए लोगों से उनका फोन लेकर गुपचुप तरीके से कार्ड की पूरी जानकारी (नंबर, CVV, एक्सपायरी डेट और OTP) हासिल कर लेता था।

Image credits: iSTOCK
Hindi

कैसे करता था ठगी?

कार्ड एक्टिवेशन के समय ग्राहक का फोन लेकर यांशु कार्ड से संबंधित जरूरी डिटेल्स निकालकर कार्ड की लिमिट के अनुसार पैसा अलग एकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था।

Image credits: iSTOCK
Hindi

किन्हें बनाया शिकार?

यांशु ने अगस्त से दिसंबर 2023 के बीच कई लोगों को अपना शिकार बनाया, जिनमें पुलिसकर्मी, बीज निगम के अधिकारी, हॉस्पिटल स्टाफ, कॉलेज कर्मचारी, दुकानदार, मजदूर, और ड्राइवर तक शामिल हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

कैसे हुआ खुलासा?

बजाज फिनसर्व के अधिकारी सौरभ धाकड़ ने शिकायतों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर साइबर सेल की टीम ने जांच की और यांशु की संदिग्ध भूमिका सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Image credits: iSTOCK
Hindi

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी!

पुलिस साइबर फ्रॉड के इस नए तरीके को लेकर जनता को अलर्ट कर रही है - न दें फोन, न शेयर करें डिटेल।

Image credits: iSTOCK
Hindi

बोला- लोगों की नासमझी का उठाया फायदा

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने माना- लोगों को अंदाजा नहीं होता था, उनका फोन ही सबसे बड़ा हथियार बन गया। फोन कभी न दें, OTP शेयर न करें, कोई ऐप न डाउनलोड करें, हर डिटेल सोच-समझकर दें।

Image credits: iSTOCK

ट्रेन पकड़ने जाइए और फील कीजिए एयरपोर्ट जैसा एक्सपीरियंस – जानिए कहां!

"प्यार मुझसे, शादी करेगा उससे?" बोल मंडप से दूल्हा उठा ले गई प्रेमिका!

IT प्रोफेशनल दंपत्ति की 3 साल की बेटी का संथारा, बना वर्ल्ड रिकार्ड

किस राज्य में सबसे ज्यादा मजदूर, यूपी बिहार से एमपी महाराष्ट्र तक