कौन है यह मुस्लिम महिला नेता, जिसने कहा-रमजान से पहले आते हैं राम
Hindi

कौन है यह मुस्लिम महिला नेता, जिसने कहा-रमजान से पहले आते हैं राम

Hindi

बाबा महाकाल के दर्शन करने आईं नाजिया

भाजपा महिला नेता नाजिया इलाही खान अक्सर अपने बयानबाजी के चलते चर्चा में रहती हैं। वह उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचीं हैं। उन्होंने रमजान और राम पर बयान दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

त्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली

नाजिया भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं। उनका तलाक हो चुका है, शादी  डॉक्टर खलीलउल्ला खान से 2013 में हुई थी। एक बेटी है।

Image credits: Our own
Hindi

रमजान में पहले भगवान राम

उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के बाद नाजिया ने कहा- मैं ऐसे लोगों को समझाना चाहूंगी कि रमजान में पहले भगवान राम आते हैं और उसके बाद अजान के शब्द में जान आता है।

Image credits: Our own
Hindi

भारत में गंगा जमुनी तहजीब

नाजिया ने कहा-भारत में गंगा जमुनी तहजीब मिलती है। लेकिन यहां आज भी कुछ लोग ऐसे हों जो क्रूर मुगल शासक को औरंगजेब को भगवान की तह पूजते हैं। इन लोगों के लिए वो हीरो है।

Image credits: Our own
Hindi

औरंगजेब वाले हमें बर्दाश्त नहीं

नाजिया इलाही ने कहा-आज का हिंदुस्तान औरंगजेब की मानसिकता रखने वाले लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। हम लोग उस्ताद बिस्मिल्लाह खान और डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को हीरो मानते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

संभल में हिंदुओं पर अत्याचार

नाजिया इलाही ने कहा- वर्तमान में संभल में हिंदुओं पर अत्याचार हुए। बेंगलुरु, कर्नाटक और  पश्चिम बंगाल में भी हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। ऐसे में आरएसएस आगे आने की जरूरत है।

Image credits: Our own

पति की लाइव मौत सीरियल की तरह देखी, रीवा की प्रिया मुस्कान से भी डेंजर

4 महीने पहले शादी-अब बेडरूम में लाश, भोपाल डॉक्टर की मौत बनी मिस्ट्री

इंदौर की रंगपंचमी में पैर रखने की भी जगह नहीं, विदेशी भी देखने पहुंचे

ना महाकाल ना रामेश्वर, इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन सबसे पहले करना चाहिए!