पति की लाइव मौत सीरियल की तरह देखी, रीवा की प्रिया मुस्कान से भी डेंजर
Madhya Pradesh Mar 22 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने हिला डाला
मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। कैसे पत्नी मुस्कान ने पति को बेरहमी मौत देकर 15 टुकड़ों में काड डाला। लेकिन MP रीवा की प्रिया तो इससे भी एक कदम आगे निकली।
Image credits: Our own
Hindi
रीवा के मेहरा गांव का है मामला
रीवा के मेहरा गांव निवासी 30 वर्षीय शिव प्रकाश तिवारी ने 16 मार्च को सोशल मीडिया पर लाइव फांसी लगा ली। हैरानी की बात यह है कि पत्नी 45 मिनट तक देखती रही, लेकिन रोका नहीं।
Image credits: social media
Hindi
आज जिंदगी की आखिरी सांसें लूंगा....
शिव प्रकाश मरने से पहले कहा-दोस्तों, मैं लाइव आया हूं, अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें लूंगा। मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी और सास हैं। भाइयों, मैं मर भी जाऊं तो उन्हें छोड़ना नहीं
Image credits: social media
Hindi
शादी के दो साल बाद ही बीवी हुई बेवफा
शिव प्रकाश त्रिपाठी की शादी दो साल पहले जिले के रीमारी गांव की प्रिया शर्मा से शादी हुई थी। कुछ महीने बाद शिव प्रकाश का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद प्रिया उसे प्रताड़ित करने लगी।
Image credits: Our own
Hindi
पत्नी के बन चुके थे अवैध संबंध
बताया जाता है प्रिया के किसी और से संबंध बन गए थे। पति के पता चलने के बाद भी वह प्रेमी से मिलती थी। वह उसे छोड़कर मायके चली गई, वो मनाता रहा, लेकिन लौटी नहीं और केस करने की धमकी दी
Image credits: social media
Hindi
पति की मौत और पत्नी पहुंची जेल
रीवा पुलिस ने युवक की पत्नी और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं रीवा के एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि पूरे मामले की जांच हो रही है। सबूत जुटाए जा रहे हैं।