Hindi

कौन ठाकरे परिवार का ये वारिस? जिसका देवेंद्र फडणवीस ने किया समर्थन

Hindi

ठाकरे परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में अमित ठाकरे चुनावी मैदान में

ठाकरे परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में अमित ठाकरे ने राजनीति में कदम रखा। जानें कैसे उनके राजनीति में आने से महाराष्ट्र में शिवसेना और MNS के बीच नए सियासी समीकरण बन रहे हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

राज ठाकरे के बेटे हैं अमित ठाकरे

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते और राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के बैनर तले सक्रिय राजनीति में कदम रखते हुए माहिम सीट से मैदान में हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

अमित ठाकरे के सामने दोनों शिवसेना के प्रत्याशी

32 वर्षीय अमित ठाकरे के सामने शिवसेना और शिवसेना यूबीटी गुट के प्रत्याशी भी मैदान में है। हालांकि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीश ने अमित ठाकरे का समर्थन करने का ऐलान किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

शिवसेना से कब अलग हुए थे राज ठाकरे

बता दें कि राज ठाकरे ने 2006 में शिवसेना से अलग होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया था और अब अपने बेटे अमित को राजनीति में उतारने के लिए तैयार हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

अमित ठाकरे ने कहां से की है पढ़ाई?

अमित ने अपनी पढ़ाई मुंबई के रामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पूरी की है और पिछले साल ही मिताली बोरुडे से वर्ष 2019 में विवाह किया।

Image credits: Facebook
Hindi

खाली समय में क्या करते हैं अमित ठाकरे?

उनका विवाह समारोह भी चर्चा में रहा था, जिसमें देश-विदेश के कई जाने-माने व्यक्ति शामिल हुए थे। अमित खाली समय में उन्हें स्केचिंग का शौक है।

Image credits: Facebook
Hindi

अमित ठाकरे का कहां हुआ है जन्म?

24 मई 1992 को मुम्बई में जन्में अमित ठाकरे के परदादा केशव सीताराम ठाकरे हैं। उनकी मां का नाम शार्मिला ठाकरे और बहन का नाम उर्वशी ठाकरे है।

Image credits: Facebook
Hindi

माहिम सीट से किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी?

सेंट्रल मुंबई के माहिम सीट से चुनावी मैदान में उतरे अमित ठाकरे के सामने एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने सदा सरवणकर और शिवसेना यूबीटी के महेश सावंत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।

Image credits: Facebook
Hindi

क्या शिंदे दिखाएंगे हमदर्दी?

राज ठाकरे के बेटे के सामने शिंदे ने प्रत्याशी उतार दिया है। चर्चा है कि क्या सीएम शिंदे प्रत्याशी वापस लेंगे, क्योंकि लोकसभा चुनावों में मनसे से बीजेपी का बिना शर्त समर्थन किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

अमित ठाकरे की जीत से क्या बदलने वाला है?

अगर माहिम सीट से अमित ठाकरे जीत दर्ज करते हैं तो आने वाले दिनों में एमएनएस में वे राज ठाकरे के उत्तराधिकारी के रूप में स्थापित हो जाएंगे।

Image credits: Facebook

ये है मुंबई का पहला एलिवेटेड फ़ॉरेस्ट वॉकवे, जानें क्या है इसमें खास?

बालकरण बरार से गैंगस्टर लॉरेंस? जिस पर परिवार का सालाना खर्च ₹40 लाख

जब इस युवा नेता ने इंदिरा गांधी स्कूल में जाने से कर दिया था इनकार

कौन है यह एक्ट्रेस जो लॉरेंस का कराना चाहती है फायदा, चाहती एक मुलाकात