ठाकरे परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में अमित ठाकरे ने राजनीति में कदम रखा। जानें कैसे उनके राजनीति में आने से महाराष्ट्र में शिवसेना और MNS के बीच नए सियासी समीकरण बन रहे हैं।
शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते और राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के बैनर तले सक्रिय राजनीति में कदम रखते हुए माहिम सीट से मैदान में हैं।
32 वर्षीय अमित ठाकरे के सामने शिवसेना और शिवसेना यूबीटी गुट के प्रत्याशी भी मैदान में है। हालांकि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीश ने अमित ठाकरे का समर्थन करने का ऐलान किया है।
बता दें कि राज ठाकरे ने 2006 में शिवसेना से अलग होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया था और अब अपने बेटे अमित को राजनीति में उतारने के लिए तैयार हैं।
अमित ने अपनी पढ़ाई मुंबई के रामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पूरी की है और पिछले साल ही मिताली बोरुडे से वर्ष 2019 में विवाह किया।
उनका विवाह समारोह भी चर्चा में रहा था, जिसमें देश-विदेश के कई जाने-माने व्यक्ति शामिल हुए थे। अमित खाली समय में उन्हें स्केचिंग का शौक है।
24 मई 1992 को मुम्बई में जन्में अमित ठाकरे के परदादा केशव सीताराम ठाकरे हैं। उनकी मां का नाम शार्मिला ठाकरे और बहन का नाम उर्वशी ठाकरे है।
सेंट्रल मुंबई के माहिम सीट से चुनावी मैदान में उतरे अमित ठाकरे के सामने एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने सदा सरवणकर और शिवसेना यूबीटी के महेश सावंत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।
राज ठाकरे के बेटे के सामने शिंदे ने प्रत्याशी उतार दिया है। चर्चा है कि क्या सीएम शिंदे प्रत्याशी वापस लेंगे, क्योंकि लोकसभा चुनावों में मनसे से बीजेपी का बिना शर्त समर्थन किया था।
अगर माहिम सीट से अमित ठाकरे जीत दर्ज करते हैं तो आने वाले दिनों में एमएनएस में वे राज ठाकरे के उत्तराधिकारी के रूप में स्थापित हो जाएंगे।