लगातार चौथी बार जीत हासिल करने वाली MLA माधुरी सतीश मिसाल को देवेंद्र फडणवीस ने मंत्री पद का तोहफा दिया है। कांग्रेस के गढ़ को बीजेपी का अभेद्य किला बनाने वाली माधुरी कौन हैं?
Image credits: Facebook
Hindi
कितने वोटो से इस बार जीती हैं माधुरी मिसाल?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में पार्वती विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में माधुरी सतीश मिसाल ने NCP(SP) गुट के अश्विनी कदम को 54,660 मतों से हराया था।
Image credits: Facebook
Hindi
पहली बार बनीं प्रदेश सरकार में मंत्री
15 दिसंबर 2024 को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के हुए पहले विस्तार में BJP विधायक के रूप में माधुरी मिसाल को मंत्रीपद के रूप में पहली बार शपथ दिलाई गई।
Image credits: Facebook
Hindi
लगातार चौथी बार विधायक बनीं
माधुरी सतीश मिसाल, जो पार्वती क्षेत्र की मौजूदा विधायक हैं, ने 2009, 2014 और 2019 में जीत दर्ज की थी। 2024 की इस जीत के साथ, उन्होंने चौथी बार पार्वती सीट पर अपनी पकड़ मजबूत की है।
Image credits: Facebook
Hindi
किस काम से मिली पहचान
सहकार नगर में राजीव गांधी ई-लर्निंग स्कूल और 7 वंडर्स गार्डन का विकास उनके उल्लेखनीय कार्यों में शामिल है।
Image credits: Facebook
Hindi
माधुरी सतीश के पास है कितनी संपत्ति
माधुरी (60) बिजनेस वुमेन और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उनकी कुल संपत्ति 96.6 करोड़ रुपये है, जिसमें 40.9 करोड़ की चल और 55.6 करोड़ की अचल संपत्ति है। उन पर कोई क्रिमिनल केस नहीं है।
Image credits: Facebook
Hindi
कितनी पढ़ी लिखी हैं माधुरी मिसाल
माधुरी सतीश मिसाल की शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन हैं। देवेंद्र फडणवीस सरकार के पढ़े लिखे मंत्रियों में से एक माधुरी मिसाल अपनी मृदुभाषिता के लिए जानी जाती हैं।