Hindi

लंदन से पढ़े अजीत पवार के बेटे पार्थ के पास कितनी संपत्ति,कराई किरकिरी

Hindi

बेटे ने करा दी अजीत पवार की किरकिरी

महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम अजीत पवार एक बार फिर विवादों में हैं। लेकिन इस बार अपने बेटे पार्थ पवार की वजह से चर्चा में हैं। उन पर करोड़ों रुपए का घोटाला करने का आरोप लगा है।

Image credits: facebook
Hindi

पार्थ पवार पर लगे क्या आरोप?

पार्थ पवार की कंपनी अमाडिया इंटरप्राजेज पर 1800 करोड़ की जमीन को 300 करोड़ में खरीदने और21 करोड़ की स्टैंप ड्यूटी चोरी करने का आरोप लगा है। जिस पर पिता अजीत पवार ने सफाई दी है।

Image credits: google
Hindi

लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके पार्थ

पार्थ इससे पहले भी विवादों में फंस चुके हैं। सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने 2019 में पुणे जिले की मावल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि वह इलेक्शन हार गए थे।

Image credits: facebook
Hindi

करोड़ों के मालिक हैं पार्थ पवार

समाज सेवा संस्थान और निजी कंपनी चलाने वाले पार्थ के पास करोड़ों की संपत्ति है। वह भी अपने पिता अजीत पवार और मां मुनेत्रा पवार की तरह करोड़पति हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

पार्थ के पास कितनी चल-असल संपत्ति

2019 में दायर हलफनामे और हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्थ के पास 3.69 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है तो 16.42 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है।

Image credits: fasebook
Hindi

पुणे में पॉश इलाके में लग्जरी बंगला

पार्थ के पास पुणे में पॉश इलाके में लग्जरी बंगला भी है। जिसकी कीमत करोड़ों में। वहीं एक फार्महाउस भी है। पार्थ के बैंक खाते पुणे जिला सहकारी बैंक और बारामती सहकारी बैंक में हैं।

Image credits: facebook
Hindi

लंदन से पढ़ें हैं पार्थ पवार

पार्थ ने मुंबई के एचआर कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया हुआ है। हालांकि लॉ और कानून की पढ़ाई के लिए वह लंदन गए थे।

Image credits: google

46 लाख लोगों ने देखा CM फडणवीस की पत्नी का Video, दिग्विजय भी हुए फैन

आश्रम में गंदा खेल, बाबा का मोबाइल देख पुलिस भी रह गई दंग

पुणे से बेंगलुरु तक का सफर 14 की जगह सिर्फ़ 7 घंटे? जानिए कैसे

योगी से फणडवीस तक, इन मुख्यमंत्रियों ने कहां किया योगा..देखिए फोटोज