Hindi

पिता राजनेता, पति IPS: कौन है फडणवीस की ये मंत्री, जिस पर हैं 12 केस?

Hindi

फडणवीस सरकार में बनीं मंत्री

महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार में विधायक मेघना बोर्डिकर को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। 12 आपराधिक मुकदमों में नामजद ये महिला दूसरी बार MLA बनी हैं। जानें इनका फैमिली बैकग्राउंड।

Image credits: Facebook
Hindi

मराठवाड़ा की मजबूत महिला नेता

मराठवाड़ा की सबसे मजबूत महिला राजनेताओं में से एक मेघना बोर्डिकर पहली बार 2019 के जिंतूर विधानसभा क्षेत्र से मात्र 3,717 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।

Image credits: Facebook
Hindi

समाजसेवा से राजनीति तक का सफर

सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कैरियर शुरू करने वाली मेघना परभणी जिला परिषद के सदस्य रहते हुए किसानों को रियायती ऋण, खाद वितरण और सिंचाई योजना को लागू करने में अहम भूमिका निभाई।

Image credits: Facebook
Hindi

इसलिए कहा जाता है जल मित्र

मेघना ने अपने अभियान "क्रांति ज्योति जागरण" के तहत जल संरक्षण को बढ़ावा दिया। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय निर्माण, पौधारोपण और नशामुक्ति पर काम किया। उन्हें 'जल मित्र' नाम मिला हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

पिता थे विधानसभा सदस्य

मेघना बोर्डिकर एक राजनीतिक पृष्ठभूमि से आती हैं और उन्हें इस क्षेत्र का सही अनुभव है क्योंकि उनके पिता भी विधान सभा के सदस्य थे। हालांकि राजनीति उनका मूल कैरियर नहीं था।

Image credits: Facebook
Hindi

निकाय चुनाव से की शुरूआत

उन्होंने स्थानीय निकाय चुनावों में चुनाव लड़कर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और जिला परिषद के समूह नेता के रूप में चुनी गईं।

Image credits: Facebook
Hindi

पति हैं आईपीएस अफसर

उनके पति दीपक साकोरे, जो एक आईपीएस अधिकारी हैं, उनके लिए एक सच्चे समर्थन स्तंभ रहे हैं। हालांकि दोनों लोग एक दूसरे के काम में दखल नहीं करते हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

दो बच्चों की मां है मेघना

मेघना के दो बच्चे हैं। वह अपने दो बच्चों के साथ-साथ अपने राजनीतिक करियर को भी संतुलित करती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

क्या है शैक्षिक योग्यता?

44 वर्षीया मेघना बोर्डिकर काफी पढ़ी लिखी हैं। उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री ले रखी है। समाज सेवा के साथ-साा वह कृषि कार्य और अपना खुद का बिजिनेस भी करती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

कुल कितनी संपत्ति की मालकिन हैं मेघना बोर्डिकर?

चुनावी हलफनामे के मुताबिक मेघना बोर्डिकर पर कुल 12 क्रिमिनल केस हैं। उनकी कुल संपत्ति 34.10 करोड़ है, जिसमें 10.3 करोड़ चल और 23.80 करोड़ अचल संपत्ति है। 7.70 करोड़ का कर्ज भी है।

Image credits: Facebook

कांग्रेस के गढ़ को BJP का अभेद्य किला बनाने वाली इस MLA को मिला तोहफा

कितनी अमीर हैं पंकजा मुंडे,करोड़ों कैश..450gm सोना और 4 किलो चांदी भी

फडणवीस कैबिनेट की ये हैं सबसे युवा महिला मंत्री, जानें इनके बारे में..

कौन हैं मंत्री बनी पंकजा मुंडे के पति, राजनीति से दूर करते हैं ये काम