मुंबई लोकल को यूं ही लाइफलाइन नहीं कहा जाता है। मुंबईंकर के लिए सबसे सस्ती और तेज ट्रांसपोर्ट सेवा लोकल्स ही है। यह दुनिया में किसी भी परिवहन सेवा के मुकाबले सबसे सस्ती है।
Maharashtra Sep 07 2024
Author: Dheerendra Gopal Image Credits:Our own
Hindi
मुंबई लोकल में 11 पैसा प्रति किलोमीटर है यात्रा का खर्च
मुंबई लोकल ट्रेनों में सेकेंड क्लास की सिंगल जर्नी केवल 11 पैसे प्रति किलोमीटर है।
Image credits: Our own
Hindi
लोकल्स में एसी का किराया तो सबसे कम
मुंबई लोकल्स की फर्स्ट क्लास जर्नी 1.25 रुपये प्रति किलोमीटर तो एसी लोकल 1.40 रुपये प्रति किमी है।
Image credits: Our own
Hindi
मंथली पास वालों की तो बल्ले-बल्ले
मंथली पास वालों के लिए लोकल्स अधिक सस्ती है। सामान्य 25 दिवसीय यात्रा के लिए सेकेंड क्लास 13 पैसे, फर्स्ट क्लास 44 पैसे और एसी लोकल 1.06 रुपये प्रति किलोमीटर है।
Image credits: Our own
Hindi
हजारों रुपये हर महीने बचाते हैं यहां के रहने वाले
30 दिनी मंथली पास पर सेकेंड क्लास की जर्नी 11 पैसे, फर्स्ट क्लास 37 पैसे और एसी लोकल 88 पैसे प्रति किमी है।
Image credits: Our own
Hindi
बस-टैक्सी से बेहद मामूली कम किराया
बेस्ट बस में औसतन हर 2.5 किलोमीटर पर 5 रुपये का खर्च आता तो ऑटो में 15.5 रुपये प्रति किलोमीटर और टैक्सी में 18.6 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आता है।