मुंबई लोकल को यूं ही लाइफलाइन नहीं कहा जाता है। मुंबईंकर के लिए सबसे सस्ती और तेज ट्रांसपोर्ट सेवा लोकल्स ही है। यह दुनिया में किसी भी परिवहन सेवा के मुकाबले सबसे सस्ती है।
मुंबई लोकल ट्रेनों में सेकेंड क्लास की सिंगल जर्नी केवल 11 पैसे प्रति किलोमीटर है।
मुंबई लोकल्स की फर्स्ट क्लास जर्नी 1.25 रुपये प्रति किलोमीटर तो एसी लोकल 1.40 रुपये प्रति किमी है।
मंथली पास वालों के लिए लोकल्स अधिक सस्ती है। सामान्य 25 दिवसीय यात्रा के लिए सेकेंड क्लास 13 पैसे, फर्स्ट क्लास 44 पैसे और एसी लोकल 1.06 रुपये प्रति किलोमीटर है।
30 दिनी मंथली पास पर सेकेंड क्लास की जर्नी 11 पैसे, फर्स्ट क्लास 37 पैसे और एसी लोकल 88 पैसे प्रति किमी है।
बेस्ट बस में औसतन हर 2.5 किलोमीटर पर 5 रुपये का खर्च आता तो ऑटो में 15.5 रुपये प्रति किलोमीटर और टैक्सी में 18.6 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आता है।