Hindi

यू ही नहीं मुंबई लोकल्स है मुंबईकर्स की लाइफलाइन

मुंबई लोकल को यूं ही लाइफलाइन नहीं कहा जाता है। मुंबईंकर के लिए सबसे सस्ती और तेज ट्रांसपोर्ट सेवा लोकल्स ही है। यह दुनिया में किसी भी परिवहन सेवा के मुकाबले सबसे सस्ती है।

Hindi

मुंबई लोकल में 11 पैसा प्रति किलोमीटर है यात्रा का खर्च

मुंबई लोकल ट्रेनों में सेकेंड क्लास की सिंगल जर्नी केवल 11 पैसे प्रति किलोमीटर है।

Image credits: Our own
Hindi

लोकल्स में एसी का किराया तो सबसे कम

मुंबई लोकल्स की फर्स्ट क्लास जर्नी 1.25 रुपये प्रति किलोमीटर तो एसी लोकल 1.40 रुपये प्रति किमी है।

Image credits: Our own
Hindi

मंथली पास वालों की तो बल्ले-बल्ले

मंथली पास वालों के लिए लोकल्स अधिक सस्ती है। सामान्य 25 दिवसीय यात्रा के लिए सेकेंड क्लास 13 पैसे, फर्स्ट क्लास 44 पैसे और एसी लोकल 1.06 रुपये प्रति किलोमीटर है।

Image credits: Our own
Hindi

हजारों रुपये हर महीने बचाते हैं यहां के रहने वाले

30 दिनी मंथली पास पर सेकेंड क्लास की जर्नी 11 पैसे, फर्स्ट क्लास 37 पैसे और एसी लोकल 88 पैसे प्रति किमी है।

Image credits: Our own
Hindi

बस-टैक्सी से बेहद मामूली कम किराया

बेस्ट बस में औसतन हर 2.5 किलोमीटर पर 5 रुपये का खर्च आता तो ऑटो में 15.5 रुपये प्रति किलोमीटर और टैक्सी में 18.6 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आता है।

Image credits: Our own

क्रूर बने सगे भैया-भाभी: बहन के हाथ-पैर काटे, गर्दन के किए टुकड़े

'गर्लफ्रेंड' के खतरनाक इरादे, 1st डेट पर बॉयफ्रेंड को देने वाली थी मौत

नाबालिग दोस्तों की पार्टी : 13 साल की लड़की को शराब पिलाकर किया रेप

बदलपुर मामले की जांच करेंगी आरती, जानें कैसे बनी डॉक्‍टर से IPS