इस कंपनी ने दिवाली पर कर्मचारियों को गिफ्ट की कारें, प्यून को भी मिली
Punjab Nov 04 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
दिवाली पर कर्मचारियों की खुली किस्मत
सरकारी हो या प्राइवेट हर कंपनी अपने कर्मचारियों को लिए दिवाली पर तोहफा देती है। लेकिन चंडीगढ़ की एक कंपनी ऐसी है जिसने इम्पलॉय को गिफ्ट में कार दी है।
Image credits: social media
Hindi
पंचकूला की फार्मा कंपनी मिट्स हेल्थकेयर
कर्मचारियों को तोहफे में कार देने वाली हरियाणा के पंचकूला की एक फार्मा कंपनी है। जिसका नाम मिट्स हेल्थकेयर है। इस कंपनी के डायरेक्टर एमके भाटिया हैं।
Image credits: social media
Hindi
चपरासी तक को गिफ्ट में मिली कार
कंपनी ने अभी तक 12 कर्मचारियों को यह कार दी हैं। जिसमें ऑफिस का प्यून तक शामिल है। मालिक 38 कर्मचारियों को कार गिफ्ट देने का प्लान और बना रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
मालिक ने कहा-उनका सपना मेरा सपना है...
कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने कहा-हर कोई चाहता है कि उसके पास अपनी एक कार हो, बस उनका सपना पूरा करने के लिए मैंने उन्हें यह उपहार यह दिया है।
Image credits: social media
Hindi
2015 में शुरू हुई थी कंपनी
भाटिया ने कहा-दिल्ली से जब 2015 में चंडीगढ़ आया और एक छोटा दफ्तर खोला और कर्मचारियों ने मेरा बहुत साथ दिया। फिर उनकी मेहनत के बाद यही कंपनी स्टार बन गई।
Image credits: social media
Hindi
कर्मचारी हैं कंपनी के स्टार
मालिक ने कहा कि कर्मचारियों ने मेरा बहुत साथ दिया। उस वक्त मैंने उनसे कहा था कि तुम मेरे स्टार हो, तुम्हारा हर सपना अब मेरा होगा।