Hindi

क्या करते हैं परिणीति के सास-ससुर और ननद, जानें राघव की फैमिली डिटेल्स

Hindi

क्या करते हैं परिणीति के सास-ससुर और ननद, जानें राघव की फैमिली डिटेल्स

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का जन्म वैसे तो दिल्ली में हुआ है। लेकिन वह एक पंजाबी फैमिली से आते हैं। वर्तमान में पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता है।

Image credits: social media
Hindi

राघव के पिता हैं बिजनेसमैन

राघव चड्डा के परिवार में माता पिता के अलावा उनकी छोटी बहन भी हैं। राघव के पिता सुनील चड्ढा एक बिजनेसमैन हैं।

Image credits: social media
Hindi

हाउसवाइफ हैं राघव की मां अलका

सांसद राघव चड्डा का नाम मां अलका चड्डा है और वह एक हाउसवाइफ हैं, सोशल मीडिया पर राघव अक्सर अपनी मम्मी-पापा की तस्वीरों शेयर करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

राघव के परिवार में हैं 4 सदस्य अब होंगे 5

परिणीति की एक ननद भी है यानी राघव चड्डा की छोटी बहन। जो राघव के काफी क्लोज हैं। वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। अब 4 सदस्यों के इस परिवार में परिणीति भी शामिल होने वाली हैं।

Image credits: social media
Hindi

राघव डिबेल में पहले नंबर पर आते थे

राघव चड्डा की स्कूली पढ़ाई दिल्ली के माडर्न स्कूल से हुई है। कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से। इसके बाद वह लंदन पढ़ने गए। राघव स्कूल में डिबेट करना बेहद पसंद था।

Image credits: social media
Hindi

ये है राघव चड्डा का ससुराल

वहीं राघव चड्डा के ससुराल यानि परिणीति की फैमिली भी एक पंजाबी फैमिली है। एक्ट्रेसके पिता पवन चोपड़ा अंबाला में बिजनेस करते हैं।मां रीना मल्होत्रा हाउस वाइफ हैं।

Image credits: social media
Hindi

शाम 4 बजे फेरे लेंगे परिणीति राघव

राघव चड्‌ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे हैं। ताज लेक पैलेस से दोपहर 1 बजे बारात सीधे लीला पैलेस पहुंचेगी। 3.30 बजे जयमाल होगा। शाम 4 बजे फेरे होंगे

Image Credits: social media