Punjab

पंजाब के ऐसे तीन गांव जहां बरसों से नहीं मनी दिवाली, ये है वजह

Image credits: social media

पंजाब के फूसमंडी, भागू और गुलाबगढ़ में नहीं मनाते दिवाली

पंजाब के फूस मंडी, भागू और गुलाबगढ़ गांवों में बरसों से कभी दिवाली की रौनक नहीं दिखी और न कभी यह पर्व सेलीब्रेट किया गया।

Image credits: social media

बाजार में भी नहीं दिखती दिवाली की रौनक

बठिंडा के तीनों गांव फूस मंडी, भागू और गुलाबगढ़ के बाजार में भी इस दिन दिवाली की रौनक देखने को नहीं मिलती।

Image credits: social media

सेना की छावनी और गोला-बारूद डिपो होने से आतिशबाजी पर प्रतिबंध

पंजाब के ये तीनों गांव सेना की छावनी और गोला-बारूद डिपो के नजदीक होने के कारण यहां दिवाली पर कोई शोर शराबा पटाखे फोड़ने पर रोक है।

Image credits: social media

बिना आतिशबाजी सूनी जाती है दिवाली

पंजाब के इन तीनों गांव में किसी को भी पटाखे और आतिशबाजी या तेज रोशनी करने पर पाबंदी है। पराली जलाने पर भी रोक है। 

Image credits: social media

आतिशबाजी की सूचना मिलने पर सेना करती है कार्रवाई

गांव में यदि किसी घर में दिवाली पर आतिशबाजी या पटाखे फोड़ने की खबर मिलती है तो उसके खिलाफ सेना की ओर से सख्त कार्रवाई की जाती है।

Image credits: social media

कई लोग दिवाली मनाने अपने रिश्तेदारों के यहां जाते हैं

गांव के कई लोग तो दिवाली मनाने के लिए अपने रिश्तेदारों यहां फिर दूसरे शहर या मंदिर में चले जाते हैं।

Image credits: social media

50 सालों से नहीं दिखी गांव में दिवाली की रौनक

गांव के बुजुर्गों का कहना है कि 50 सालों से दिवाली की रौनक नहीं दिखाई दी। 

Image credits: social media