कोटा में 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड: बॉलीवुड स्टार से विदेशी तक का लगा जमावड़ा
Rajasthan Sep 12 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
1400 करोड से बना है कोटा चंबल रिवर फ्रंट
कोटा शहर राजस्थान में टूरिज्म के लिए सबसे आगे रहने वाला है। क्योंकि यहां 1400 करोड रुपए की लागत से बने चंबल रिवर फ्रंट का आज उद्घाटन होने वाला है।
Image credits: social media
Hindi
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण करेंगे परफॉर्म
यह चंबल रिवर फ्रंट करीब 5.5 किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है। जिसमें करीब 22 घाट हैं। आज कार्यक्रम के दौरान एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी परफॉर्म करने वाले हैं
Image credits: social media
Hindi
00 से ज्यादा मंत्री और विधायक आने वाले हैं
कोटा के इस कार्यक्रम में करीब 100 से ज्यादा मंत्री और विधायक आने वाले है। और इसके अतिरिक्त 25 देश के राजदूत भी शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Image credits: social media
Hindi
कई देशी-विशेदी मेहमान...लेकिन गहलोत नहीं
सीएम अशोक गहलोत का भी यहां आना प्रस्तावित था, लेकिन देर रात उनका कार्यक्रम कैंसिल हो चुका है। वह अब 13 सितंबर को कोटा में कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
कोटा रिवर फ्रंट में बनेंगे 4 नए वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह रिवर फ्रंट आज 4 नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। पहला, चंबल माता की 242 फीट ऊंची मूर्ति, दूसरी पंडित जवाहरलाल नेहरू का फेस मास्क जो करीब 12 मीटर ऊंचा और 3 मीटर चौड़ा है।
Image credits: social media
Hindi
8 किलोमीटर दूर से सुनाई देगी घड़ी की आवाज
तीसरा, नंदी घाट जहां करीब 1000 टन से ज्यादा वजन के पत्थर से नंदी की मूर्ति बनाई गई है। चौथी ब्रह्मा घाट वाली घड़ी। जिसकी आवाज आपको 8 किलोमीटर दूर से सुनाई दे जाएगी।