कोचिंग फैक्ट्री कोटा में अब स्टूडेंट्स के साथ पर्यटकों की भी भीड़ आया करेगी। चंबल नदी के किनारे बने इस ऑक्सीजन पार्क में चंबल माता की 225 फीट ऊंची मूर्ती भी बनाई गई है।
चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजन पार्क के नाम बना यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो गया है। यह स्टूडेंट्स के साथ पर्यटकों के लिए खास होगा। इस पार्क का उद्घाटन 12 सितंबर को किया जा रहा है।
कोटा में चंबल नदी के किनारे बने इस विशाल ऑक्सीजन पार्क की लागत 1400 करोड़ रुपए आई है।
इस रिवर फ्रंट पर 80 टन का एक घंटा लगाया गया है। खास बात ये है कि इस घंटे की आवाज 8 किलोमीटर दूर तक जाती है। यह दुनिया की सबसे बड़ी रिंग बेल है।
राजस्थान सरकार के यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल का कहना है यह पार्क इतना बड़ा बनाया गया है कि इस घूमने के लिए पूरे 2 दिन चाहिए होंगे।
सबसे बड़ी बात उद्घाटन से दो महीने तक यह पूरा एरिया पर्यटकों के लिए फ्री रहेगा। इसमें घूमने के टिकट नहीं लगेंगे। लेकिन उसके बाद टिकट की दरें तय कर दी जाएंगी।
कोटा के इस ऑक्सीजन पार्क के उद्घाटन अवसर पर धूम मचाने के लिए अभिनता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी आ रहे हैं।
कोटा के ऑक्सीजन पार्क का उद्घाटन सीएम अशोक गहलोत करेंगे। इस दौरान कई और मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे।