Hindi

एजुकेशन हब कोटा अब बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट भी बनेगा, जानें कैसे

Hindi

कोचिंग फैक्ट्र कोटा बेहतरीन पर्यटन के लिए भी जाना जाएगा

कोचिंग फैक्ट्री कोटा में अब स्टूडेंट्स के साथ पर्यटकों की भी भीड़ आया करेगी। चंबल नदी के किनारे बने इस ऑक्सीजन पार्क में चंबल माता की 225 फीट ऊंची मूर्ती भी बनाई गई है।

Image credits: Our own
Hindi

12 सितंबर को होगा कोटा ऑक्सीजन पार्क का उद्घाटन

चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजन पार्क के नाम बना यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो गया है। यह स्टूडेंट्स के साथ पर्यटकों के लिए खास होगा। इस पार्क का उद्घाटन 12 सितंबर को किया जा रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

ऑक्सीजन पार्क बनाने में 14 सौ करोड़ इनवेस्ट

कोटा में चंबल नदी के किनारे बने इस विशाल ऑक्सीजन पार्क की लागत 1400 करोड़ रुपए आई है।  

Image credits: Our own
Hindi

ऑक्सीजन पार्क में दुनिया की सबसे बड़ी रिंग बेल

इस रिवर फ्रंट पर 80 टन का एक घंटा लगाया गया है। खास बात ये है कि इस घंटे की आवाज 8 किलोमीटर दूर तक जाती है। यह दुनिया की सबसे बड़ी रिंग बेल है।

Image credits: Our own
Hindi

पूरा ऑक्सीजन पार्क घूमने में लगेंगे दो दिन

राजस्थान सरकार के यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल का कहना है यह पार्क इतना बड़ा बनाया गया है कि इस घूमने के लिए पूरे 2 दिन चाहिए होंगे।

Image credits: Our own
Hindi

उद्घाटन के 2 महीने तक फ्री में घूम सकेंगे पार्क

सबसे बड़ी बात उद्घाटन से दो महीने तक यह पूरा एरिया पर्यटकों के लिए फ्री रहेगा। इसमें घूमने के टिकट नहीं लगेंगे। लेकिन उसके बाद टिकट की दरें तय कर दी जाएंगी।

Image credits: Our own
Hindi

दीपिका और रणवीर मचाएंगे धूम

कोटा के इस ऑक्सीजन पार्क के उद्घाटन अवसर पर धूम मचाने के लिए अभिनता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी आ रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

सीएम गहलोत करेंगे ऑक्सीजन पार्क का उद्घाटन

कोटा के ऑक्सीजन पार्क का उद्घाटन सीएम अशोक गहलोत करेंगे। इस दौरान कई और मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे।

Image credits: social media

इस बेटी को सलाम: दोनों हाथ कट चुके...नहीं हारी हिम्मत, मिली सरकारी जॉब

मां बनने वाली हैं IAS टीना डाबी, मौसी रिया ने पोस्ट की बेबी शॉवर फोटो

शॉकिंग तस्वीरें सांप-गोयरा का नहीं चढ़ता जहर, गले में डालते हैं माला

शिवसेना के हुए लाल डायरी वाले राजेंद्र गुढ़ा, अब तक इतनी बार बदला दल