मां बनने वाली हैं IAS टीना डाबी, मौसी रिया ने पोस्ट की बेबी शॉवर फोटो
Rajasthan Sep 09 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
आईएएस सिस्टर फिर चर्चा में...
राजस्थान की चर्चित आईएएस सिस्टर यानी डाबी सिस्टर फिर चर्चा में है। बड़ी बहन आईएएस टीना डाबी जो कुछ समय पहले तक जैसलमेर जिले की कलेक्टर थीं, लेकिन अब वो प्रेगनेंसी लीव पर हैं।
Image credits: social media
Hindi
जल्द ही टीना डाबी मां बनने वाली
जल्द ही टीना डाबी मां बनने वाली हैं। उनके आईएएस और पति प्रदीप गावडे उनका विशेष ख्याल रख रहे हैं।वहीं डाबी के माता-पिता भी उऩकी देखरेख कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
आईएएस पति प्रदीप गावडे रख रहे ख्याल
जल्द ही टीना डाबी मां बनने वाली हैं। उनके आईएएस और पति प्रदीप गावडे उनका विशेष ख्याल रख रहे हैं।वहीं डाबी के माता-पिता भी उऩकी देखरेख कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
टीना डाबी के बच्चे के लिए घर सजकर तैयार
बता दें किं टीना डाबी के बच्चे के लिए डाबी परिवार ने घर को टॉयज और खिलौनों से सजा दिया गया है। बेबी के स्वागत में घर पर हर तरफ चमक-दमक दिखाई दे रही है।
Image credits: social media
Hindi
रिया डाबी अपने साथ यूं आई नजर
बहन रिया डाबी अपने आईपीएस पति मनीष के साथ नजर आ रही है । कुछ महीने पहले ही दोनों ने अचानक लव मैरिज करके सबको चौंका दिया था।