Hindi

मां बनने वाली हैं IAS टीना डाबी, मौसी रिया ने पोस्ट की बेबी शॉवर फोटो

Hindi

आईएएस सिस्टर फिर चर्चा में...

राजस्थान की चर्चित आईएएस सिस्टर यानी डाबी सिस्टर फिर चर्चा में है। बड़ी बहन आईएएस टीना डाबी जो कुछ समय पहले तक जैसलमेर जिले की कलेक्टर थीं, लेकिन अब वो प्रेगनेंसी लीव पर हैं।

Image credits: social media
Hindi

जल्द ही टीना डाबी मां बनने वाली

जल्द ही टीना डाबी मां बनने वाली हैं। उनके आईएएस और पति प्रदीप गावडे उनका विशेष ख्याल रख रहे हैं।वहीं डाबी के माता-पिता भी उऩकी देखरेख कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

आईएएस पति प्रदीप गावडे रख रहे ख्याल

जल्द ही टीना डाबी मां बनने वाली हैं। उनके आईएएस और पति प्रदीप गावडे उनका विशेष ख्याल रख रहे हैं।वहीं डाबी के माता-पिता भी उऩकी देखरेख कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

टीना डाबी के बच्चे के लिए घर सजकर तैयार

बता दें किं टीना डाबी के बच्चे के लिए डाबी परिवार ने घर को टॉयज और खिलौनों से सजा  दिया गया है। बेबी के स्वागत में घर पर हर तरफ चमक-दमक दिखाई दे रही है।

Image credits: social media
Hindi

रिया डाबी अपने साथ यूं आई नजर

बहन रिया डाबी अपने आईपीएस पति मनीष के साथ नजर आ रही है । कुछ महीने पहले ही दोनों ने अचानक लव मैरिज करके सबको चौंका दिया था।

Image credits: social media

शॉकिंग तस्वीरें सांप-गोयरा का नहीं चढ़ता जहर, गले में डालते हैं माला

शिवसेना के हुए लाल डायरी वाले राजेंद्र गुढ़ा, अब तक इतनी बार बदला दल

कौन है ये मॉडल जो लड़ेगी विधायक का चुनाव, सलमान के साथ कर चुकी है काम

जन्माष्टमी पर यहां देखें भगवान कृष्ण के 10 प्रसिद्ध मंदिर