कौन है ये मॉडल जो लड़ेगी विधायक का चुनाव, सलमान के साथ कर चुकी है काम
Rajasthan Sep 09 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
राजस्थान में चुनाव लड़ने का किया ऐलान
राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में करीब 3 महीने से भी काम का समय बचा है। इस चुनावी रण में कई चेहरे सामने आ चुके हैं। एक डांसर-मॉडल लड़की ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
Image credits: social media
Hindi
प्रोफेशनल डंसर हैं गोरी नागोरी
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली गोरी नागोरी की। जो किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है। वह एक प्रोफेशनल डंसर हैं जो लाइव शो करती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सलमान खान के साथ बिग-बॉस में नजर आ चुकी हैं
गौरी नागौरी डांसिग के अलावा कई हरियाणवी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। इतना ही नहीं वो सलमान खान के साथ बिग-बॉस में काम कर चुकी है।
Image credits: social media
Hindi
क्या गोरी का चेहरा जिता पाएगा चुनाव
गोरी नागोरी का कहना है कि हर बार हमारे सामने एक ही चेहरे चुनाव लड़ते हैं। क्यों नहीं इन घिसे पीटे चेहरों की बजाय और किसी को मौका मिले।
Image credits: social media
Hindi
गोरी का घर का नाम है तस्लीमा
गोरी नागोरी का घर का नाम तस्लीमा है। जिसे बचपन से ही डांस का शौक था। लेकिन पिता को डांस करना पसंद नहीं था ऐसे में उन्होंने एक बार उसे कमरे में भी बंद कर दिया था।
Image credits: social media
Hindi
स्कूल के लाइव से हिट हुई गोरी नागौरी
स्कूल में गोरी नागोरी उर्फ तस्लीमा के डांस ने सुर्खियां बटोरी तो उसके पिता भी उसका सपोर्ट करने लगे हालांकि पिता की मौत के बाद एक साल तक गोरी नागोरी ने डांस तक नहीं किया।