Hindi

कौन है ये मॉडल जो लड़ेगी विधायक का चुनाव, सलमान के साथ कर चुकी है काम

Hindi

राजस्थान में चुनाव लड़ने का किया ऐलान

राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में करीब 3 महीने से भी काम का समय बचा है। इस चुनावी रण में कई चेहरे सामने आ चुके हैं। एक डांसर-मॉडल लड़की ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Image credits: social media
Hindi

प्रोफेशनल डंसर हैं गोरी नागोरी

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली गोरी नागोरी की। जो किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है। वह एक प्रोफेशनल डंसर हैं जो लाइव शो करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सलमान खान के साथ बिग-बॉस में नजर आ चुकी हैं

गौरी नागौरी डांसिग के अलावा कई हरियाणवी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। इतना ही नहीं वो सलमान खान के साथ बिग-बॉस में काम कर चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

क्या गोरी का चेहरा जिता पाएगा चुनाव

गोरी नागोरी का कहना है कि हर बार हमारे सामने एक ही चेहरे चुनाव लड़ते हैं।  क्यों नहीं इन घिसे पीटे चेहरों की बजाय और किसी को मौका मिले।

Image credits: social media
Hindi

गोरी का घर का नाम है तस्लीमा

गोरी नागोरी का घर का नाम तस्लीमा है। जिसे बचपन से ही डांस का शौक था। लेकिन पिता को डांस करना पसंद नहीं था ऐसे में उन्होंने एक बार उसे कमरे में भी बंद कर दिया था। 

Image credits: social media
Hindi

स्कूल के लाइव से हिट हुई गोरी नागौरी

स्कूल में गोरी नागोरी उर्फ तस्लीमा के डांस ने सुर्खियां बटोरी तो उसके पिता भी उसका सपोर्ट करने लगे हालांकि पिता की मौत के बाद एक साल तक गोरी नागोरी ने डांस तक नहीं किया।

Image credits: social media

जन्माष्टमी पर यहां देखें भगवान कृष्ण के 10 प्रसिद्ध मंदिर

46वें बर्थडे पर सचिन पायलट के बारे में जानें कुछ रोचक बातें

IAS पर शादी के 15 दिन बाद हनीट्रेप का केस दर्ज, महिला मांग रही 1 करोड़

श्रीकृष्ण और मीरा के अटूट प्रेम का प्रतीक है जयपुर का यह अद्भुत मंदिर