राजस्थान का जगत शिरोमणि मंदिर का निर्माण करीब छ सौल सा पहले कराया गया था। इस अद्भुत में आज भी भक्तों की भीड़ जुटती है।
जयपुर के आमेर इलाके स्थित जगत शिरोमणि मंदिर में भगवान कृष्ण के साथ मीरा बाई की पूजा होती है।
यह मंदिर चारों ओर से अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है। भले ही देखने में यह मंदिर पुराना लगता हो, लेकिन यहां पत्थरों पर कई तरह की नक्काशी लोगों को आकर्षित करती हैं।
जगत शिरोमणि मंदिर में दीवराों पर नक्काशी के साथ कई देवी-देवताओं की आकृतियां उकेरी गई हैं। यह पर्यटकों को काफी आकर्षित करती हैं।
जगत शिरोमणि मंदिर की नक्काशी और बनावट पर्यटकों को आकर्षित करती है। देश ही नहीं कई विदेशी पर्यटक भी मंदिर देखने और दर्शन करने आते हैं।
जन्माष्टमी पर कृष्ण मीरा के इस मंदिर में विशेष सजावट के साथ पूजन के लिए भक्त भी जुटते हैं।
पुरानी थीम पर बना हुआ यह मंदिर आज भी युवाओं के लिए टॉप टूरिस्ट प्लेस में शामिल हो चुका है।
श्री कृष्ण और मीरा का यह मंदिर अपनी अनोखी संरचना के लिए काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में इस मंदिर में प्री वेडिंग भी शूट के लिए जोड़े आते हैं।