Rajasthan

श्रीकृष्ण और मीरा के अटूट प्रेम का प्रतीक है जयपुर का यह अद्भुत मंदिर

Image credits: Our own

जगत शिरोमणि मंदिर अद्भुत कला का प्रतीक

राजस्थान का जगत शिरोमणि मंदिर का निर्माण करीब छ सौल सा पहले कराया गया था। इस अद्भुत में आज भी भक्तों की भीड़ जुटती है। 

Image credits: Our own

श्रीकृष्ण और मीरा का जगत शिरोमणि मंदिर है प्रसिद्ध

जयपुर के आमेर इलाके स्थित जगत शिरोमणि मंदिर में भगवान कृष्ण के साथ मीरा बाई की पूजा होती है।

Image credits: social media

अरावली की पहाड़ियों से घिरा खूबसूरत जगत शिरोमणि मंदिर

यह मंदिर चारों ओर से अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है। भले ही देखने में यह मंदिर पुराना लगता हो, लेकिन यहां पत्थरों पर कई तरह की नक्काशी लोगों को आकर्षित करती हैं।

Image credits: Our own

दीवराों पर नक्काशी के साथ कई देवी-देवताओं की आकृति

जगत शिरोमणि मंदिर में दीवराों पर नक्काशी के साथ कई देवी-देवताओं की आकृतियां उकेरी गई हैं। यह पर्यटकों को काफी आकर्षित करती हैं। 

Image credits: Our own

मंदिर की बनावट पर्यटकों को करती हैं आकर्षित

जगत शिरोमणि मंदिर की नक्काशी और बनावट पर्यटकों को आकर्षित करती है। देश ही नहीं कई विदेशी पर्यटक भी मंदिर देखने और दर्शन करने आते हैं।

Image credits: social media

जन्माष्टमी पर कृष्ण मीरा के इस मंदिर में जुटते हैं भक्त

जन्माष्टमी पर कृष्ण मीरा के इस मंदिर में विशेष सजावट के साथ पूजन के लिए भक्त भी जुटते हैं।

Image credits: social media

यह अनोखा मंदिर युवाओं के लिए टूरिस्ट स्पॉट भी

पुरानी थीम पर बना हुआ यह मंदिर आज भी युवाओं के लिए टॉप टूरिस्ट प्लेस में शामिल हो चुका है।

Image credits: Our own

प्री वेडिंग शूट के लिए भी आते हैं जोड़े

श्री कृष्ण और मीरा का यह मंदिर अपनी अनोखी संरचना के लिए काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में इस मंदिर में प्री वेडिंग भी शूट के लिए जोड़े आते हैं।

Image credits: social media