राजस्थान कांग्रेस के लोकप्रिय नेता सचिन पायलट का आज 46वां जन्मदिन है। समर्थक उन्हें बधाई दे रहे हैं लेकिन फिलहाल वह राजस्थान से बाहर हैं।
सचिन पायलट कभी नेता नहीं बनना चाहते थे। उन्हें उड़ान भरने का शौक था। वह पायलट बनना चाहते थे। यूएएस से उन्होंने अपना निजी पायलट लाइसेंस भी प्राप्त किया हुआ है।
सचिन पायलट एक अच्छे राइफल शूटर भी हैं। कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में वह भाग ले चुके हैं। इसके अलावा वह सेना में लेफ्टिनेंट के रुप में भी सेवा दे चुके हैं।
सचिन पायलट के बारे में रोचक बात ये है कि सचिन पायलट का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था। जन्म के कुछ साल बाद वे राजस्थान आए थे।
सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट थे। वह पायलट ही थे और पिता को देख कर ही सचिन का भी मन पायलट बनने का हुआ। बाद में पिता को राजनीति में आना पड़ा और फिर वे भी राजनीति में ही आ गए।
सचिन पायलट के परिवार में उनकी इकलौती बहन है। बहन सचिन से बड़ी हैं और लाइमलाइट से दूर रहती हैं। उनकी शादी एक कारोबारी से हो चुकी है।
सचिन पायलट की पत्नी सारा एक समाजसेवी हैं। हालांकि वह भी राजनीति और लाइमलाइट से दूर रहती हैं। सचिन और सारा की दो संतान हैं।
सचिन पायलट कम उम्र मे ही सांसद बनने वाले नेताओं में शामिल हैं। सिर्फ 26 साल की उम्र में सांसद चुन लिए गए थे। वे राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
एआईसीसी ने आने वाले चुनावों को देखते हुए आठ कमेटियां गठित की हैं। इन कमेटियों में पायलट शामिल हैं, लेकिन उन्हें किसी कमेटी का अध्यक्ष नहीं बनाया गया है।