IAS पर शादी के 15 दिन बाद हनीट्रेप का केस दर्ज, महिला मांग रही 1 करोड़
Rajasthan Sep 07 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
आईएएस अफसर युवराज ने दर्ज मामला
राजधानी जयपुर में हनी ट्रेप का केस दर्ज किया गया है। मुहाना थाना पुलिस इस केस की जांच कर रही है। केस आईएएस अफसर युवराज ने दर्ज कराया है।
Image credits: social media
Hindi
डेढ़ करोड़ रुपए मांग कर रही महिला
आरोप है कि महिला शादी करने का दबाव बना रही है और ऐसा नहीं करने पर हनी ट्रेप का केस दर्ज कराया है और अब केस से बचाने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए मांग कर रही है।
Image credits: social media
Hindi
दिल्ली में हुई थी महिला से दोस्ती
आईएएस युवराज ने पुलिस को बताया है कि वे दिल्ली में थे उस समय महिला से बात होती थी, अब उसने अपने पति को तलाक दे दिया, अब वह साथ रहने का दबाव बना रही है।
Image credits: social media
Hindi
महिला ने आईएएस पर लगाए गंभीर आरोप
उधर केस दर्ज कराने वाली महिला का कहना है कि आईएएस ने उन्हें परेशान किया है, पहले उसने केस दर्ज कराया था, अब आईएएस ने क्रॉस केस दर्ज कराया है।
Image credits: social media
Hindi
सवाई माधोपुर जिले में जन्मे हैं युवराज
IAS युवराज राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में जन्मे थे। उनको छत्तीसगढ़ स्टेट का कैडर मिला और वहां से डिप्टी कलेक्टर रहे। जयपुर में भी उनका घर है। पिछले महीने वे यहीं थे।
Image credits: social media
Hindi
दो हजार में शादी कर आए चर्चा में
युवराज उस समय चर्चा में आए जब उन्होनें तेलांगना कैडर की आईपीएस अफसर पी मोनिका से शादी की। दोनो ने सिर्फ दो हजार रुपए में यह शादी सम्पन्न की थी।