राजधानी जयपुर में हनी ट्रेप का केस दर्ज किया गया है। मुहाना थाना पुलिस इस केस की जांच कर रही है। केस आईएएस अफसर युवराज ने दर्ज कराया है।
आरोप है कि महिला शादी करने का दबाव बना रही है और ऐसा नहीं करने पर हनी ट्रेप का केस दर्ज कराया है और अब केस से बचाने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए मांग कर रही है।
आईएएस युवराज ने पुलिस को बताया है कि वे दिल्ली में थे उस समय महिला से बात होती थी, अब उसने अपने पति को तलाक दे दिया, अब वह साथ रहने का दबाव बना रही है।
उधर केस दर्ज कराने वाली महिला का कहना है कि आईएएस ने उन्हें परेशान किया है, पहले उसने केस दर्ज कराया था, अब आईएएस ने क्रॉस केस दर्ज कराया है।
IAS युवराज राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में जन्मे थे। उनको छत्तीसगढ़ स्टेट का कैडर मिला और वहां से डिप्टी कलेक्टर रहे। जयपुर में भी उनका घर है। पिछले महीने वे यहीं थे।
युवराज उस समय चर्चा में आए जब उन्होनें तेलांगना कैडर की आईपीएस अफसर पी मोनिका से शादी की। दोनो ने सिर्फ दो हजार रुपए में यह शादी सम्पन्न की थी।