शॉकिंग तस्वीरें सांप-गोयरा का नहीं चढ़ता जहर, गले में डालते हैं माला
Rajasthan Sep 09 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
फूल की माला की तरह लोग सांप डालते
राजस्थान के चुरू शहर में जहरीले जहरीले सांपों का मेला लगता है। हैरानी की बात यह कि यहां आने वाले लोग इन जहरीले सांपों और अन्य जीवों को को गले में माला की तरह डाले नजर आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सांपों के देवता हैं गोगाजी देव
ये मेला भरता है राजस्थान के चूरू जिले में स्थित गोगा देव मंदिर में लगता है। जहां पर सांपों के देवता गोगा देव के आगे धोक लगवाई जाती है
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान के चूरू में लगत है सांपों का मेला
ये मेला भरता है राजस्थान के चूरू जिले में स्थित गोगा देव मंदिर में लगता है। जहां पर सांपों के देवता गोगा देव के आगे धोक लगवाई जाती है।
Image credits: social media
Hindi
जहरीली सांप भी कुछ नहीं बिगाड़ पाते
गोगाजी को सांपों का देवता भी कहा जाता है, मान्यता है कि जो उनके भक्त होते हैं उनका सांप या अन्य जहरीले जी भी कुछ नहीं बिगाड़ पाते। क्योंकि गोगा देवता का ऐसा प्रभाव होता है।
Image credits: social media
Hindi
यहां उतारा जाता है सांपों का जहर
यही कारण है कि हर साल बडी संख्या में जहरीले सांप और अन्य जीवों का जहर उतरवाने के लिए लोग यहां आते हैं।मंदिर में पुआ, चूरमा, खीर आदि का भोग लगाया जाता है।