Rajasthan

शॉकिंग तस्वीरें सांप-गोयरा का नहीं चढ़ता जहर, गले में डालते हैं माला

Image credits: social media

फूल की माला की तरह लोग सांप डालते

राजस्थान के चुरू शहर में जहरीले जहरीले सांपों का मेला लगता है। हैरानी की बात यह कि यहां आने वाले लोग इन जहरीले सांपों और अन्य जीवों को को गले में माला की तरह डाले नजर आते हैं।

Image credits: social media

सांपों के देवता हैं गोगाजी देव

ये मेला भरता है राजस्थान के चूरू जिले में स्थित गोगा देव मंदिर में लगता है। जहां पर सांपों के देवता गोगा देव के आगे धोक लगवाई जाती है

Image credits: social media

राजस्थान के चूरू में लगत है सांपों का मेला

ये मेला भरता है राजस्थान के चूरू जिले में स्थित गोगा देव मंदिर में लगता है। जहां पर सांपों के देवता गोगा देव के आगे धोक लगवाई जाती है।

Image credits: social media

जहरीली सांप भी कुछ नहीं बिगाड़ पाते

गोगाजी को सांपों का देवता भी कहा जाता है, मान्यता है कि जो उनके भक्त होते हैं उनका सांप या अन्य जहरीले जी भी कुछ नहीं बिगाड़ पाते। क्योंकि गोगा देवता का ऐसा प्रभाव होता है।

Image credits: social media

यहां उतारा जाता है सांपों का जहर

यही कारण है कि हर साल बडी संख्या में जहरीले सांप और अन्य जीवों का जहर उतरवाने के लिए लोग यहां आते हैं।मंदिर में पुआ, चूरमा, खीर आदि का भोग लगाया जाता है। 

Image credits: social media