राजस्थान के चुरू शहर में जहरीले जहरीले सांपों का मेला लगता है। हैरानी की बात यह कि यहां आने वाले लोग इन जहरीले सांपों और अन्य जीवों को को गले में माला की तरह डाले नजर आते हैं।
ये मेला भरता है राजस्थान के चूरू जिले में स्थित गोगा देव मंदिर में लगता है। जहां पर सांपों के देवता गोगा देव के आगे धोक लगवाई जाती है
ये मेला भरता है राजस्थान के चूरू जिले में स्थित गोगा देव मंदिर में लगता है। जहां पर सांपों के देवता गोगा देव के आगे धोक लगवाई जाती है।
गोगाजी को सांपों का देवता भी कहा जाता है, मान्यता है कि जो उनके भक्त होते हैं उनका सांप या अन्य जहरीले जी भी कुछ नहीं बिगाड़ पाते। क्योंकि गोगा देवता का ऐसा प्रभाव होता है।
यही कारण है कि हर साल बडी संख्या में जहरीले सांप और अन्य जीवों का जहर उतरवाने के लिए लोग यहां आते हैं।मंदिर में पुआ, चूरमा, खीर आदि का भोग लगाया जाता है।