Hindi

इस बेटी को सलाम: दोनों हाथ कट चुके...नहीं हारी हिम्मत, मिली सरकारी जॉब

Hindi

लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा बनी कमला

कहते हैं की कामयाबी बिना किसी संघर्ष के नहीं मिली है। लेकिन राजस्थान के चुरू की बेटी ने जो सफलता पाई है वह, लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई है।

Image credits: social media
Hindi

गजब है उसकी सफलता की कहानी

हम बात कर रहे हैं चूरू जिले के अमरसर गांव की रहने वाली कमला मेघवाल की। जिसके दोनों हाथ कोहनी तक नही हैं। इसके बावजूद भी वह पढ़ लिखकर टीचर बन चुकी है.....

Image credits: social media
Hindi

ऐसे हादसे में कट गए थे दोनों हाथ

2009 में कमला के स्कूल जाने के दौरान वह ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन के करंट की चपेट में आ गई। हादसे में उसके दोनो हाथों को कोहनी तक काटना पड़े।

Image credits: social media
Hindi

कई महीनों तक मायूस रही कमला

कई महीनों तक तो कमला ने खुद को असहाय महसूस किया लेकिन फिर उसने सोच लिया कि अब यही उसका जीवन है, उसे जो कुछ भी करना है इन्ही हालातों में करना है। फिर उसने पढ़ना लिखा शुरू किया।

Image credits: social media
Hindi

रीट 2023 में हुआ सिलेक्शन

साल 2021 में उसने रीट की परीक्षा दी। लेकिन पास नही हुई। लेकिन रीट 2023 में उसका सिलेक्शन हो चुका है। कमला के गांव में जश्न का माहौल है, हर कोई उसे बधाई दे रहा है।

Image credits: social media

मां बनने वाली हैं IAS टीना डाबी, मौसी रिया ने पोस्ट की बेबी शॉवर फोटो

शॉकिंग तस्वीरें सांप-गोयरा का नहीं चढ़ता जहर, गले में डालते हैं माला

शिवसेना के हुए लाल डायरी वाले राजेंद्र गुढ़ा, अब तक इतनी बार बदला दल

कौन है ये मॉडल जो लड़ेगी विधायक का चुनाव, सलमान के साथ कर चुकी है काम