राजस्थान में विधानसभा से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि जाट समाज की फायर ब्रांड नेता भाजपा में शामिल होने जा रहीं हैं। कांग्रेस पार्टी से सांसद रह चुकी ज्योति मिर्धा की
ज्योति के दादा कांग्रेस के तगड़े जाट नेता रहे हैं, जिनका नाम नाथूलाल मिर्धा है, नाथूलाल मिर्धा सीएम गहलोत से भी पुराने नेता माने जाते हैं।
बताया जा रहा है कि दिल्ली से एक भाजपा नेता उनके संपर्क में थे और उनको अपनी कुछ शर्तों के साथ पार्टी में शामिल किया गया है।
26 जुलाई 1972 को जन्मी ज्योति मिर्धा राजस्थान की कद्दावर जाट नेता मानी जाती हैं। उनका रूतबा ऐसा है कि सीएम गहलोत तक उनकी कोई बात नहीं टालते, वे सीधे सीएम से ही संपर्क में रहती हैं।
उनके पिता राम प्रकाश मिर्धा और मां वीणा मिर्धा हैं। राजनीति में उनका कद कई जाट पुरुष नेताओं से भी काफी बड़ा है।
अपनी संसद ज्योति कार्यकाल के दौरान उन्हें परिवार कल्याण और हैल्थ सबजेक्ट दिया गया था, वे महिला सशक्तिरण समिति की सदस्य भी रहीं।