कौन हैं कांग्रेस की EX सांसद ज्योति, CM गहलोत को दिया तगड़ा झटका
Rajasthan Sep 11 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
ज्योति मिर्धा भाजपा में शामिल
राजस्थान में विधानसभा से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि जाट समाज की फायर ब्रांड नेता भाजपा में शामिल होने जा रहीं हैं। कांग्रेस पार्टी से सांसद रह चुकी ज्योति मिर्धा की
Image credits: social media
Hindi
सीएम गहलो की थीं बेहद खास
ज्योति के दादा कांग्रेस के तगड़े जाट नेता रहे हैं, जिनका नाम नाथूलाल मिर्धा है, नाथूलाल मिर्धा सीएम गहलोत से भी पुराने नेता माने जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कुछ शर्तों पर बीजेपी में शामिल
बताया जा रहा है कि दिल्ली से एक भाजपा नेता उनके संपर्क में थे और उनको अपनी कुछ शर्तों के साथ पार्टी में शामिल किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
कद्दावर जाट नेता मानी जाती हैं
26 जुलाई 1972 को जन्मी ज्योति मिर्धा राजस्थान की कद्दावर जाट नेता मानी जाती हैं। उनका रूतबा ऐसा है कि सीएम गहलोत तक उनकी कोई बात नहीं टालते, वे सीधे सीएम से ही संपर्क में रहती हैं।
Image credits: social media
Hindi
जाट पुरुष नेताओं से भी काफी बड़ा है नाम
उनके पिता राम प्रकाश मिर्धा और मां वीणा मिर्धा हैं। राजनीति में उनका कद कई जाट पुरुष नेताओं से भी काफी बड़ा है।
Image credits: social media
Hindi
महिला सशक्तिरण समिति की सदस्य थीं ज्योति
अपनी संसद ज्योति कार्यकाल के दौरान उन्हें परिवार कल्याण और हैल्थ सबजेक्ट दिया गया था, वे महिला सशक्तिरण समिति की सदस्य भी रहीं।