Hindi

शादी के बाद इस IAS की 'डर्टी पिक्चर', रेप से अबॉर्शन तक...IPS है बीवी

Hindi

आईएएस पर दिल्ली दर्ज हुआ रेप का केस

राजस्थान के आईएएस युवराज मरमट शादी करने के बार बुरे फंस गए हैं। उनके खिलाफ एक महिला ने दिल्ली पुलिस थाने में रेप का केस दर्ज कराया है।

Image credits: social media
Hindi

'आईएएस ने प्रेग्नेंट होने पर कराया अबॉर्शन'

दिल्ली की रहने वाली इस 32 साल की महिला ने कहा- IAS युवराज ने मुझसे शादी का वादा कर मेरा देह शोषण किया था। दिसंबर 2022 में प्रेग्नेंट होने पर मेरा अबॉर्शन तक करवा दिया।

Image credits: social media
Hindi

आईएएस ने जयपुर में क्रॉस केस कराया

वहीं महिला के केस को दर्ज कराने के बाद आईएएस ने महिला के खिलाफ जयपुर में क्रॉस केस कराया हैं। इस मामले में अब नया मोड़ आया है।

Image credits: social media
Hindi

महिला ने की डेढ़ करोड़ की डिमांड

अपनी FIR में युवराज मरमट ने आरोप लगाए थे कि महिला ने हनी ट्रेप मे फंसाने की धमकी दी और उनसे 1.5 करोड़ रुपए की डिमांड कर रही है।

Image credits: social media
Hindi

छत्तीसगढ़ में कलेक्टर

आईएएस युवराज राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में जन्मे हैं। वे छत्तीसगढ़ कैडर में आईएएस हैं और रायगढ़ जिले के सहायक कलेक्टर हैं।

Image credits: social media
Hindi

IPS पी मोनिका से की लव मैरिज

21 अगस्त को तेलांगना बैच की आईपीएस पी मोनिका से कोर्ट मैरिज की है। लेकिन इधर कोर्ट मैरिज हुई और उधर दिल्ली के पटेल नगर में उन पर रेप केस दर्ज कराया गया।

Image credits: social media

कौन हैं कांग्रेस की EX सांसद ज्योति, CM गहलोत को दिया तगड़ा झटका

एजुकेशन हब कोटा अब बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट भी बनेगा, जानें क्या होगा खास

इस बेटी को सलाम: दोनों हाथ कट चुके...नहीं हारी हिम्मत, मिली सरकारी जॉब

मां बनने वाली हैं IAS टीना डाबी, मौसी रिया ने पोस्ट की बेबी शॉवर फोटो