शादी के बाद इस IAS की 'डर्टी पिक्चर', रेप से अबॉर्शन तक...IPS है बीवी
Rajasthan Sep 11 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
आईएएस पर दिल्ली दर्ज हुआ रेप का केस
राजस्थान के आईएएस युवराज मरमट शादी करने के बार बुरे फंस गए हैं। उनके खिलाफ एक महिला ने दिल्ली पुलिस थाने में रेप का केस दर्ज कराया है।
Image credits: social media
Hindi
'आईएएस ने प्रेग्नेंट होने पर कराया अबॉर्शन'
दिल्ली की रहने वाली इस 32 साल की महिला ने कहा- IAS युवराज ने मुझसे शादी का वादा कर मेरा देह शोषण किया था। दिसंबर 2022 में प्रेग्नेंट होने पर मेरा अबॉर्शन तक करवा दिया।
Image credits: social media
Hindi
आईएएस ने जयपुर में क्रॉस केस कराया
वहीं महिला के केस को दर्ज कराने के बाद आईएएस ने महिला के खिलाफ जयपुर में क्रॉस केस कराया हैं। इस मामले में अब नया मोड़ आया है।
Image credits: social media
Hindi
महिला ने की डेढ़ करोड़ की डिमांड
अपनी FIR में युवराज मरमट ने आरोप लगाए थे कि महिला ने हनी ट्रेप मे फंसाने की धमकी दी और उनसे 1.5 करोड़ रुपए की डिमांड कर रही है।
Image credits: social media
Hindi
छत्तीसगढ़ में कलेक्टर
आईएएस युवराज राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में जन्मे हैं। वे छत्तीसगढ़ कैडर में आईएएस हैं और रायगढ़ जिले के सहायक कलेक्टर हैं।
Image credits: social media
Hindi
IPS पी मोनिका से की लव मैरिज
21 अगस्त को तेलांगना बैच की आईपीएस पी मोनिका से कोर्ट मैरिज की है। लेकिन इधर कोर्ट मैरिज हुई और उधर दिल्ली के पटेल नगर में उन पर रेप केस दर्ज कराया गया।