Hindi

करनी है अदिति राव हैदरी वाली जगह शादी, तो इतना आएगा खर्च...देखिए फोटोज

Hindi

अदिति राव हैदरी की शादी के फोटोज

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ की शादी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग चर्चा कर रहे हैं कि दोनों ने कहां यह शाद की है और इसमें कितना खर्चा किया है।

Image credits: Our own
Hindi

जयपुर के हेरिटेज किले में लिए 7 फेरे

बता दें कि अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ ने अपनी शादी उदयपुर-जोधपुर नहीं, जयपुर के एक हेरिटेज किले में की है, जो पिंकसिटी के शाहपुरा क्षेत्र में स्थित है ।

Image credits: Our own
Hindi

यह ऐतिहासिक किला 250 साल पुराना

अलीला किला बिशनगढ़, जयपुर एक ऐतिहासिक किला है, जो 250 साल पुराना है और अब एक शानदार हेरिटेज रिसॉर्ट में तब्दील हो चुका है।

Image credits: Our own
Hindi

अरावली की पहाड़ियों के बीच है किला

यह किला अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित है, जिसे मुगल और ब्रिटिश डिजाइन के आधार पर बनाया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट से इसकी दूरी करीब 4 घंटे की और जयपुर एयरपोर्ट से 70 किलोमीटर है।

Image credits: Our own
Hindi

अलीला में शादी करने का है इतना खर्च

बता दें कि कोई भी यहां से शादी कर सकता है। अलीला किला में दो दिन की शादी का खर्च लगभग 1.5 से 3 करोड़ आता है। इसमें करीब 100 तरह के खाने के व्यंजन भी शामिल हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अलीला किला में 59 भव्य कमरे

अलीला किला में 59 भव्य कमरे और सुइट्स हैं, जो किले की भव्यता और आकर्षण को बनाए रखते हैं। इन कमरों का किराया 15 हजार प्रतिदिन से लेकर 2 लाख तक है। यहां 170 लोग रह सकते हैं।

Image credits: Our own

50 की उम्र में भी कुंवारी हैं ये खूबसूरत विधायक, अरबों की हैं मालिकन

कितनी दौलतमंद है राजस्थान की रानियां, एक का महल देखने तो विदेश से आते

गाय नहीं, अगर आपके पास है यह खास पशु, तो सरकार देगी 20 हजार रुपए महीना

गांव का लड़का IPL में करोड़ों में बिका, नर्स पिता चाहते थे डॉक्टर बने