Hindi

कितनी दौलतमंद है राजस्थान की रानियां, एक का महल देखने तो विदेश से आते

Hindi

महाराणा प्रताप के वंशज कौन

राजस्थान के उदयपुर जिले में महाराणा प्रताप की राजगद्दी और उनकी प्रॉप्रटी को लेकर विवाद गरमा है। आइए इसी बीच जानते हैं कि राजस्थान की रानियों के पास कितनी दौलत है।

Image credits: Our own
Hindi

वसुंधरा राजे के पास है कितनी संपत्ति

यह हैं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और ग्वालियर के सिंधिया राजघराने की बेटी वसुंधरा राजे। जिनकी संपत्ति में पिछले 10 साल में बढ़ोतरी देखी गई है, उनके पास 5.50 करोड़ की दौलत है।

Image credits: Our own
Hindi

18 किलो सोने और चांदी की मालकिन वसुंधरा

वसुंधरा के पास कई बैंक खातों, म्यूचुअल फंड्स, बीमा पॉलिसी और शेयरों में निवेश है। करीब 18 किलो सोने और चांदी के गहने हैं। उनके पास 50 लाख का एक भवन है।

Image credits: Our own
Hindi

दीया कुमारी की संपत्ति का ब्योरा

जयपुर की राजकुमारी और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी करोड़ों की मालकिन हैं। 2013 में उन्होंने अपनी संपत्ति 9.64 करोड़ रुपए बताई थी, जो अब बढ़कर 19 करोड़ हो गई है।

Image credits: Our own
Hindi

जयपुर में अरबों के महल में रहती दिया कुमारी

दीया कुमारी के पास विभिन्न म्यूचुअल फंड्स, एफडीआर और बैंकों में जमा राशि है। हालांकि, उनकी आय पिछले साल के मुकाबले घट गई है। उनके पास जयपुर में अरबों का महल है।

Image credits: Our own
Hindi

रानी सिद्धि कुमारी की संपत्ति

भाजपा नेता सिद्धि कुमारी, जो बीकानेर राजघराने से ताल्लुक रखती हैं, उन्हें दादी के निधन के बाद 80 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली, जिससे उनकी कुल संपत्ति एक अरब रुपए से ऊपर पहुंच गई।

Image credits: Our own
Hindi

1.11 अरब की मालकिन हैं सिद्धि कुमारी

 सिद्धि कुमारी की संपत्ति 1.11 अरब रुपए हो गई है। सिद्धि के पास हिमाचल में डेढ़ सौ बीघा जमीन और बीकानेर में 247 बीघा जमीन है। मुंबई और दिल्ली में कीमती संपत्तियां भी हैं।

Image credits: Our own

गाय नहीं, अगर आपके पास है यह खास पशु, तो सरकार देगी 20 हजार रुपए महीना

गांव का लड़का IPL में करोड़ों में बिका, नर्स पिता चाहते थे डॉक्टर बने

इस बाइक की पूजा करने से कभी नहीं होता एक्सीडेंट, भगवान है मोटरसाइकिल!

लॉरेंस बिश्नोई की दीवानी है यह 19 साल की लड़की, खुद को बताती है डॉन