इस बाइक की पूजा करने से कभी नहीं होता एक्सीडेंट, भगवान है मोटरसाइकिल!
Rajasthan Nov 22 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
मंदिर में विराजमान है बुलेट बाइक
आपने भगवान के कई मंदिर देखे होंगे। लेकिन राजस्थान में एक मंदिर ऐसा है जहां बुलेट यानि मोटरसाइकिल विराजमान है, जिसकी पूजा होती है। यही बाइक यहां लोगों की मन्नतें भी पूरी करती है।
Image credits: Our own
Hindi
बाइक की आज 36वीं पुण्यतिथि
बात कर रहे हैं राजस्थान के पाली जिले में स्थित ओम बन्ना मंदिर की। जिनकी आज 36वीं पुण्यतिथि है। इन्हीं के मंदिर में बुलेट मोटरसाइकिल की पूजा होती है।
Image credits: Our own
Hindi
पाली शहर से 20 किलोमीटर दूर यह मंदिर
यह मंदिर पाली शहर से 20 किलोमीटर दूर है। चोटिला गांव में बने इस मंदिर की अनोखी कहानी है। इसके पीछे एक कहानी जोड़ी है जो सन 1988 की है।
Image credits: Our own
Hindi
ओम बन्ना से है बाइक का कनेक्शन
पाली के रहने वाले ओम बन्ना अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे और रास्ते में एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई। बाइक को पुलिस लेकर आई, लेकिन वहां से बाइक गायब हो गई और जहां हादसा हुआ वहीं आ गई
Image credits: Our own
Hindi
बाइक का सच सुनकर पुलिस हुई शॉक्ड
पुलिस बाइक को लेकर फिर आई और चेन से बांध दिया। लेकिन बाइक फिर चली गई। इसे चमत्कार माना गया और फिर बाइक को वहीं स्थापित कर दिया गया और लोगों ने उसकी पूजा करना शुरू कर दिया।
Image credits: Our own
Hindi
यहां आते ही नहीं होता है बाइक एक्सीडेंट
मानना है कि जब कोई रोड एक्सीडेंट होता है तो घायल की मदद करने के लिए खुद ओम बन्ना आते हैं और लोगों की मदद करते हैं। मानना है कि जो यहां आता है उसका बाइक एक्सीडेंट नहीं होता।