आपने भगवान के कई मंदिर देखे होंगे। लेकिन राजस्थान में एक मंदिर ऐसा है जहां बुलेट यानि मोटरसाइकिल विराजमान है, जिसकी पूजा होती है। यही बाइक यहां लोगों की मन्नतें भी पूरी करती है।
बात कर रहे हैं राजस्थान के पाली जिले में स्थित ओम बन्ना मंदिर की। जिनकी आज 36वीं पुण्यतिथि है। इन्हीं के मंदिर में बुलेट मोटरसाइकिल की पूजा होती है।
यह मंदिर पाली शहर से 20 किलोमीटर दूर है। चोटिला गांव में बने इस मंदिर की अनोखी कहानी है। इसके पीछे एक कहानी जोड़ी है जो सन 1988 की है।
पाली के रहने वाले ओम बन्ना अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे और रास्ते में एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई। बाइक को पुलिस लेकर आई, लेकिन वहां से बाइक गायब हो गई और जहां हादसा हुआ वहीं आ गई
पुलिस बाइक को लेकर फिर आई और चेन से बांध दिया। लेकिन बाइक फिर चली गई। इसे चमत्कार माना गया और फिर बाइक को वहीं स्थापित कर दिया गया और लोगों ने उसकी पूजा करना शुरू कर दिया।
मानना है कि जब कोई रोड एक्सीडेंट होता है तो घायल की मदद करने के लिए खुद ओम बन्ना आते हैं और लोगों की मदद करते हैं। मानना है कि जो यहां आता है उसका बाइक एक्सीडेंट नहीं होता।