आज जयपुर का स्थापना दिवस है। पिंक सिटी की स्थापना 297 साल पहले आज ही के दिन की गई थी। जिसके उपलक्ष्य में एक महीने तआयोजन होंगे।
जयपुर का राज परिवार कच्छावा वंश का है, जो प्रभु श्रीराम के वंशज बताए जाते हैं । वर्तमान में जयपुर का राजघराना जयपुर के सिटी पैलेस में रहता है और इस महल से जुड़े कई रहस्य हैं ।
यह महल 1729 में सवाई जयसिंग द्वितीय ने बनवाया था। जिसमें राजपूत, मुगल और यूरोपियन वास्तुकला शामिल की गई थी। अब महल में म्यूजियम बना है, जिसे देखने के लिए शुल्क लगता है।
वर्तमान में जयपुर सिटी पैलेज में राज परिवार की वंशज दिया कुमारी अपने परिवार के साथ रहती हैं। वह राजस्थान सरकार में फाइनेंस मिनिस्टर हैं।
राजमहल में ऐसे कई स्थान है जहां सिर्फ राज परिवार के सदस्य ही जा सकते हैं। उनमें प्रीतम निवास , मुबारक महल , चंद्र महल जैसे क्षेत्र शामिल है ।
बताया जाता है सिटी पैलेस में कई अंडरग्राउंड सुरंग है , जो कई किलोमीटर दूर स्थित आमेर महल तक जाती हैं, हालांकि इन्हें देखने की इजाजत नहीं है।