आज ही के दिन बना था जयपुर, कोई नहीं जानता पिंक सिटी का यह एक रहस्य
Rajasthan Nov 18 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
आज जयपुर का स्थापना दिवस
आज जयपुर का स्थापना दिवस है। पिंक सिटी की स्थापना 297 साल पहले आज ही के दिन की गई थी। जिसके उपलक्ष्य में एक महीने तआयोजन होंगे।
Image credits: Our own
Hindi
श्रीराम के वंशज का है यह निवास
जयपुर का राज परिवार कच्छावा वंश का है, जो प्रभु श्रीराम के वंशज बताए जाते हैं । वर्तमान में जयपुर का राजघराना जयपुर के सिटी पैलेस में रहता है और इस महल से जुड़े कई रहस्य हैं ।
Image credits: Our own
Hindi
सवाई जयसिंग द्वितीय ने बनवाया था इसे
यह महल 1729 में सवाई जयसिंग द्वितीय ने बनवाया था। जिसमें राजपूत, मुगल और यूरोपियन वास्तुकला शामिल की गई थी। अब महल में म्यूजियम बना है, जिसे देखने के लिए शुल्क लगता है।
Image credits: Our own
Hindi
राजस्थान की डिप्टी सीएम का है घर
वर्तमान में जयपुर सिटी पैलेज में राज परिवार की वंशज दिया कुमारी अपने परिवार के साथ रहती हैं। वह राजस्थान सरकार में फाइनेंस मिनिस्टर हैं।
Image credits: Our own
Hindi
सिर्फ राज परिवार के यह लोग ही जा सकते
राजमहल में ऐसे कई स्थान है जहां सिर्फ राज परिवार के सदस्य ही जा सकते हैं। उनमें प्रीतम निवास , मुबारक महल , चंद्र महल जैसे क्षेत्र शामिल है ।
Image credits: Our own
Hindi
सिटी पैलेस में कई अंडरग्राउंड सुरंग
बताया जाता है सिटी पैलेस में कई अंडरग्राउंड सुरंग है , जो कई किलोमीटर दूर स्थित आमेर महल तक जाती हैं, हालांकि इन्हें देखने की इजाजत नहीं है।