कौन हैं IPS मृदुल? जिन्होंने फरार बदमाश पर रखा सिर्फ 25 पैसे का इनाम
Rajasthan Nov 17 2024
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:Our own
Hindi
भरतपुर SP ने इस बदमाश पर रखा अनोखा ईनाम
हाल ही में भरतपुर SP मृदुल कच्छावा ने काफी दिनों से फरार बदमाश खूबीराम जाट पर 25 पैसे का इनाम रखा है। जिसके बाद से मृदुल कच्छावा सुर्खियों में है। जानें IPS मृदुल कच्छावा कौन हैं?
Image credits: Our own
Hindi
एसपी मुदुल कच्छावा से कांपते हैं चंबल के डाकू
IPS मृदुल कच्छावा भरतपुर पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह मूल रूप से राजस्थान के ही रहने वाले हैं। इस आईपीएस अधिकारी का नाम चंबल डाकुओं के बीच डर का कारण बना है।
Image credits: Our own
Hindi
किस बैच के IPS अफसर हैं मृदुल कच्छावा?
वर्तमान में उनकी उम्र करीब 35 साल है और यह राजस्थान के बीकानेर जिले से ताल्लुक रखते हैं। जो 2015 में आईपीएस बने। इसके पहले यह चार्टर्ड अकाउंटेंट,कंपनी सेक्रेटरी की पढ़ाई की हुई है।
Image credits: Our own
Hindi
कहां से हुई शुरूआती पढ़ाई?
इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई राजधानी जयपुर के कॉमर्स कॉलेज में पूरी की। इन्हें घुड़सवारी और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का काफी शौक है।
Image credits: Our own
Hindi
चंबल में डकैतों के सफाए में आगे रहता है ये आईपीएस
जब भी राजस्थान में चंबल में डकैतों के सफाए की बात आती है तो भी इनका नाम हमेशा आगे रहता है। क्योंकि इन्होंने चंबल में अभियान चला कर कई कुख्यात डकैतों को पकड़ा था।
Image credits: Our own
Hindi
घुड़सवारी और वाइल्डलाइन फोटोग्राफी का है शौक
इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई राजधानी जयपुर के कॉमर्स कॉलेज में पूरी की। इन्हें घुड़सवारी और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का काफी शौक है।
Image credits: Our own
Hindi
CM भजनलाल शर्मा के गृह डिस्ट्रिक में है पोस्टिंग
मृदुल झुंझुनू, करौली सहित कई जिलों में पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में जिस जिले में यह पोस्टेड है, वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृहक्षेत्र भी है।
Image credits: Our own
Hindi
मिल चुका है DGP डिस्क व DGP कमेंडेशन डिस्क
मृदुल कच्छावा को डीजीपी डिस्क के अलावा डीजीपी कमेंडेशन डिस्क भी मिल चुका है।