किस्मत हो तो ऐसी: 10वीं फेल होकर बन गया IPS, एम्स की डॉक्टर से की शादी
Rajasthan Nov 16 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
दुल्हन हरियाणा की-दूल्हा राजस्थान का
गुजरात कैडर के IPS जगदीश बांगड़वा ने हरियाणा की वसुंधरा सांगवान के साथ 7 फेरे लिए हैं। वसुंधरा एम्स की डॉक्टर है। लेकिन जगदीश मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं।
Image credits: Our own
Hindi
जोधपुर के रिसॉर्ट में हुई यादगार शादी
जगदीश राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र के रहने वाले हैं। जो साल 2019 बैच के IPS अधिकारी है। हाल ही में इनकी शादी जोधपुर में एक रिसॉर्ट में हुई।
Image credits: Our own
Hindi
शादी में कई बड़ी हस्तियांहुईं शामिल
आईपीएस और डॉक्टर की इस शादी में बाड़मेर से सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी सहित कई हस्तियां शामिल होने के लिए पहुंची।
Image credits: Our own
Hindi
राजकोट में डीसीपी के पद पर तैनात
वर्तमान में गुजरात में जगदीश राजकोट में डीसीपी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जबकि वसुंधरा वर्तमान में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में पोस्टेड है।
Image credits: Our own
Hindi
दसवीं में फेल भी हो गए थे IPS अफसर
जगदीश बताते हैं कि आज भले ही वह आईपीएस बन चुके हो लेकिन एक समय वह भी था जब स्कूल में पढ़ाई में वह काफी कमजोर थे। यहां तक की दसवीं कक्षा में वह एक बार फेल भी हो गए थे।
Image credits: Our own
Hindi
फेल होने पर भी हार नहीं मानी
जगदीश ने बताया कि फेल होने पर भी हार नहीं मानी और पढ़ाई में मन लगाए रखा। इसके बाद 2018 में उन्होंने पहली बार यूपीएससी परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया और 486 वीं रैंक हासिल कर ली।