Hindi

न कोचिंग, ना ही प्रैक्टिस...सिर्फ इस ट्रिक से IAS बन गई गांव की बेटी

Hindi

पहले हीं अटेम्प्ट में UPSC की परिक्षा क्रैक

कहा जाता है कि सरकारी नौकरी की परीक्षा में पहली बार में सफलता नहीं मिलती। लेकिन राजस्थान के सवाईमाधोपुर की रहने वाली सुलोचना मीणा को UPSC के फर्स्ट अटेम्प्ट में ही सफलता मिल गई।

Image credits: Our own
Hindi

22 साल की उम्र में बनीं IAS अफसर

जब सुलोचना ने एग्जाम पास किया तो उसकी उम्र करीब 22 साल थी। मूल रूप से सुलोचना राजस्थान के सवाईमाधोपुर के आदलवाड़ा गांव की रहने वाली हैं। वह अपने जिले की पहली महिला IAS अफसर हैं।

Image credits: Our own
Hindi

दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया ग्रेजुएशन

सुलोचना 12वीं की पढ़ाई के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में बॉटनी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। इसके बाद UPSC की तैयारी करना शुरू किया और रोजाना 8 से 9 घंटे पढ़ाई की।

Image credits: Our own
Hindi

IAS बनने के सबसे अच्छे टिप्स

सिलोचना कहना है कि आपको अगर आईएएस बनना हैं तो सबसे पहले सेल्फ अवेयरनेस बनना होगा। कोचिंग से ज्यादा खुद मेहनत करनी होगी। यूट्यूब और टेलीग्राम जैसे एप्लीकेशन से मदद लीजिए।

Image credits: Our own
Hindi

कैसे क्रैक करें यूपीएससी परीक्षा

एनसीईआरटी बुक पढ़िए, रोजाना न्यूज पेपर पढ़ें, इससे आपका जीएस मजबूत होगा। कम से कम 5 से 6 सेंटर के टेस्ट सीरीज बनाए। यूपीएससी क्रैक करने के लिए मॉक टेस्ट और टेस्ट सीरीज जरूरी है।

Image credits: Our own
Hindi

झारखंड में ड्यूटी दे रही हैं सुलोचना

सुलोचना को ऑल इंडिया लेवल पर 415वीं रैंक और एससी एसटी कैटेगरी में 6TH रैंक मिली। फिलहाल यह झारखंड में अपनी ड्यूटी दे रही हैं।

Image credits: Our own

आज ही के दिन बना था जयपुर, कोई नहीं जानता पिंक सिटी का यह एक रहस्य

कौन हैं IPS मृदुल? जिन्होंने फरार बदमाश पर रखा सिर्फ 25 पैसे का इनाम

किस्मत हो तो ऐसी: 10वीं फेल होकर बन गया IPS, एम्स की डॉक्टर से की शादी

जिगरा चाहिए ऐसी शादी के लिए, जो इस कैप्टन और लेडी प्रोफेसर ने किया