Hindi

लॉरेंस बिश्नोई की दीवानी है यह 19 साल की लड़की, खुद को बताती है डॉन

Hindi

कौन है लॉरेंस की दिवानी ये लड़की

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं, लेकिन अब लॉरेंस को हीरो मानने वाली एक लड़की की चर्चा हो रही है, जिसे अजमेर जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

Image credits: Our own
Hindi

खुद को लेडी डॉन बताती है ये लड़की

इस लड़की का नाम शिवानी सैनी है, जो कि राजस्थान के अजमेर की रहने वाली है। वह अभी 19 साल की है, लेकिन खुद को लेडी डॉन बताती है।

Image credits: Our own
Hindi

लॉरेंस के फोटो करती है शेयर

शिवानी सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर करती है। साथ ही लॉरेंस के फोटो और हथियारों के साथ रील बनाती है।

Image credits: Our own
Hindi

एक रील बनाना लड़की को पड़ा महंगा

हाल में शिवानी को लॉरेंस की फोटो और हथियारों के साथ रील बनाना मंहगा पड़ गया। पुलिस ने उसे अवैध अथियार के लिए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने की है।

Image credits: Our own
Hindi

रील से फैलाई थी दहशत

बता दें कि इससे पहले शिवानी ने करीब 10 महीने पहले शिवानी ने बीच सड़क हथियार के साथ रील बनाई थी और दहशत फैलाई थी।

Image credits: Our own
Hindi

एक लाख से ज्यादा उसके फॉलोअर्स

शिवानी सैनी के सोशल मीडिया पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। लेकिन वह लॉरेंस बिश्नोई की फैन है। साथ ही लोगों को ब्लैकमेल कर धमकी देती है।

Image credits: Our own

न कोचिंग, ना ही प्रैक्टिस...सिर्फ इस ट्रिक से IAS बन गई गांव की बेटी

आज ही के दिन बना था जयपुर, कोई नहीं जानता पिंक सिटी का यह एक रहस्य

कौन हैं IPS मृदुल? जिन्होंने फरार बदमाश पर रखा सिर्फ 25 पैसे का इनाम

किस्मत हो तो ऐसी: 10वीं फेल होकर बन गया IPS, एम्स की डॉक्टर से की शादी