Hindi

50 की उम्र में भी कुंवारी हैं ये खूबसूरत विधायक, अरबों की हैं मालिकन

Hindi

कौन हैं MLA सिद्धि कुमारी

राजस्थान विधायक और बीकानेर राज परिवार की राजकुमारी सिद्धि कुमारी प्रॉपर्टी विवाद को लेकर चर्चा में आ गई हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आइए जानते हैं कौन हैं यह MLA

Image credits: Our own
Hindi

लालगढ़ पैलेसे में रहती हैं सिद्धि कुमारी

सिद्धि कुमारी बीकानेर के पूर्व राजपरिवार के राजा नरेंद्र सिंह की बेटी हैं। वह वर्तमान में भाजपा से बीकानेर से विधायक हैं और 962 लालगढ़ पैलेसे एरिया में रहती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बुआ से करोड़ों की संपत्ति का विवाद

सिद्धि कुमारी अपनी बुआ को लेकर चर्चा में रही हैं।, दोनों में करोड़ों की संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। बुआ ने सिद्धि कुमारी पर तथ्‍य छुपाने का आरोप लगाया था।

Image credits: Our own
Hindi

दिल्ली-मुंबई और हिमाचल में संपत्ति

सिद्धि के पास हिमाचल में डेढ़ सौ बीघा जमीन और बीकानेर के गजनेर क्षेत्र में 247 बीघा जमीन है। मुंबई और दिल्ली में भी कई कीमती संपत्तियां हैं। उनके पास एक अरब से ज्यादा संपत्ति है।

Image credits: social media
Hindi

दादी ने दी 80 करोड़ की संपत्ति

उनकी दादी के निधन के बाद उन्हें 80 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली, जिससे उनकी कुल संपत्ति एक अरब रुपए से ऊपर पहुंच गई।

Image credits: Our own
Hindi

50 साल की उम्र भी कुंवारी हैं विधायक

अरबों की मालकिन होकर भी सिद्धि कुमारी 50 साल की उम्र हो जाने के बावजूद भी अभी अविवाहित हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा थी कि वह शादी नहीं करेंगी। बीकनेर की जनता की सेवा करेंगी।

Image credits: social media

कितनी दौलतमंद है राजस्थान की रानियां, एक का महल देखने तो विदेश से आते

गाय नहीं, अगर आपके पास है यह खास पशु, तो सरकार देगी 20 हजार रुपए महीना

गांव का लड़का IPL में करोड़ों में बिका, नर्स पिता चाहते थे डॉक्टर बने

इस बाइक की पूजा करने से कभी नहीं होता एक्सीडेंट, भगवान है मोटरसाइकिल!