कौन है सूफी जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ी, 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए
Rajasthan Sep 13 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ी सूफी
कम लोग ऐसे होते हैं जो अपना शौक पूरा करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दें। लेकिन राजस्थान की ऐसी ही एक बेटी है अजमेर की रहने वाली सूफिया सूफी...जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ी है।
Image credits: social media
Hindi
ऐसी रनर बनी जिसका कोई मुकाबला नहीं
सूफिया सूफी एक ऐसी रनर बनी जिसका कोई मुकाबला नहीं है, जिसने एक नहीं अपने पांच-पांच वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं।
Image credits: social media
Hindi
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर थी जॉब
अजमेर की रहने वाली 37 साल की सूफी बताती है कि करीब 10 साल पहले तक वह दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैगेज हैंडलिंग ऑफिसर के रूप में नौकरी कर रही थी।
Image credits: social media
Hindi
सूफी ने प्रोफेशनल रनिंग कोच भी हायर किया
सूफी को धीरे-धीरे उसे काम करते हुए पता चल गया कि उसका शेड्यूल उसे बर्बाद कर रहा है। इसके बाद उसने मैराथन में हिस्सा लेना शुरू किया और प्रोफेशनल रनिंग कोच भी हायर किया।
Image credits: social media
Hindi
साबित करनी थी एक ही बात
सूफिया सूफी बताती है कि उनका मकसद केवल दौड़कर रिकॉर्ड तोड़ना नहीं है, बल्कि यह साबित करना है कि हम मन में कुछ ठान ले तो क्या कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
680 दिनों में 30 हजार किलोमीटर दौड़ेगी
सूफी बताती है कि अब वह 2025 में कतर में दौड़ने के लिए तैयारी कर रही है। जहां वह 680 दिनों में 30 हजार किलोमीटर दौड़ेगी और ऐसा करने वाली पहली महिला होगी।
Image credits: social media
Hindi
मनाली-लेह से तक लगातार दौड़ी
मनाली-लेह सर्कटि को मात्र 97 घंटे में दौड़कर पुरुष और महिला दोनों वर्गों में दुनिया की सबसे फास्ट रनर बनी उसने इसे 100 घंटे से कम समय में पूरा करने के लिए इसे दो बार किया।