हरियाणा पुलिस ने वांटेड मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया है। नूंह में हिंसा भड़काने के मामले में उसका नाम शामिल है। भिवानी में जिंदा जलाए नासिर-जुनैद हत्याकांड में भी वो आरोपी है।
मोनू मानेसर का असली मोहित यादव है, लेकिन निक नेम मोनू और मानेसर में जन्म के कारण वह मोनू मानेसर कहलाया जाने लगा। वह 30 साल का है और उसका जन्म 1993 में हुआ है।
मोनू हरियाणा में बजरंग दल का नेता है और दबंग छवि के कारण सभी राजनीतिक नेताओं के अलावा पुलिस अधिकारियों तक उसकी पैंठ हैं।
मोनू मानेसर ने अपने कुछ साथियों को लेकर एक गौ रक्षक दल बनाया, ये दल हरियाणा के मेवात और नूह इलाके में दबिश देता और गौ तस्करों से मारपीट कर गायों को आजाद कराता।
मोनू पर आरोप है कि उसने इसी साल फरवरी में भरतपुर के गौ तस्कर जुनैद और नासिर को बोलेरो गाड़ी में जिंदा जला दिया था। इस केस में कई आरोपी पकडे गए थे, मोनू अब पकडा गया।
मोनू के पिता की हाल में ही साल 2019 में मौत हो चुकी है। वह किसानी करते थे। मोनू शादीशुदा है, उसे एक बेटा और बेटी है।
सोशल मीडिया पर मोनू की बड़ी फैन-फॉलोशिप है, उसके यू ट्यूब पर एक लाख फॉलोअर है। एफबी पर भी उसके नाम से कई पेज बने हैं।