Hindi

कौन है वांडेट मोनू मानेसर, जिसे तलाश कर रही थी हरियाणा-राजस्थान पुलिस

Hindi

वांटेड मोनू मानेसर को गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने वांटेड मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया है। नूंह में हिंसा भड़काने के मामले में उसका नाम शामिल है। भिवानी में जिंदा जलाए नासिर-जुनैद हत्याकांड में भी वो आरोपी है।

Image credits: social media
Hindi

मोनू मानेसर का असली मोहित यादव

मोनू मानेसर का असली मोहित यादव है, लेकिन निक नेम मोनू और मानेसर में जन्म के कारण वह मोनू मानेसर कहलाया जाने लगा। वह 30 साल का है और उसका जन्म 1993 में हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

नेता और पुलिस तक है उसकी तगड़ी पकड़

मोनू हरियाणा में बजरंग दल का नेता है और दबंग छवि के कारण सभी राजनीतिक नेताओं के अलावा पुलिस अधिकारियों तक उसकी पैंठ हैं।

Image credits: social media
Hindi

हरियाणा में गौ रक्षक दल चलाता है

मोनू मानेसर ने अपने कुछ साथियों को लेकर एक गौ रक्षक दल बनाया, ये दल हरियाणा के मेवात और नूह इलाके में दबिश देता और गौ तस्करों से मारपीट कर गायों को आजाद कराता।

Image credits: social media
Hindi

जुनैद और नासिर को जिंदा जलाने का आरोप

मोनू पर आरोप है कि उसने इसी साल फरवरी में भरतपुर के गौ तस्कर जुनैद और नासिर को बोलेरो गाड़ी में जिंदा जला दिया था। इस केस में कई आरोपी पकडे गए थे, मोनू अब पकडा गया।

Image credits: social media
Hindi

मोनू शादीशुदा है, एक बेटा और बेटी का है पिता

मोनू के पिता की हाल में ही साल 2019 में मौत हो चुकी है। वह किसानी करते थे। मोनू शादीशुदा है, उसे एक बेटा और बेटी है।

Image credits: social media
Hindi

मोनू के यूट्यूब पर एक लाख फॉलोअर

सोशल मीडिया पर मोनू की बड़ी फैन-फॉलोशिप है, उसके यू ट्यूब पर एक लाख फॉलोअर है। एफबी पर भी उसके नाम से कई पेज बने हैं।

Image credits: social media

'कोटा में छात्र अब नहीं करेंगे सुसाइड' जया किशोरी ने दिए जीने के मंत्र

कोटा में 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड: बॉलीवुड स्टार से विदेशी तक का लगा जमावड़ा

कौन हैं राजस्थान की ये हॉकी वाली सरपंच जिसने केबीसी में किया कमाल

शादी के बाद इस IAS की 'डर्टी पिक्चर', रेप से अबॉर्शन तक...IPS है बीवी