कौन है वांडेट मोनू मानेसर, जिसे तलाश कर रही थी हरियाणा-राजस्थान पुलिस
Rajasthan Sep 12 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
वांटेड मोनू मानेसर को गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस ने वांटेड मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया है। नूंह में हिंसा भड़काने के मामले में उसका नाम शामिल है। भिवानी में जिंदा जलाए नासिर-जुनैद हत्याकांड में भी वो आरोपी है।
Image credits: social media
Hindi
मोनू मानेसर का असली मोहित यादव
मोनू मानेसर का असली मोहित यादव है, लेकिन निक नेम मोनू और मानेसर में जन्म के कारण वह मोनू मानेसर कहलाया जाने लगा। वह 30 साल का है और उसका जन्म 1993 में हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
नेता और पुलिस तक है उसकी तगड़ी पकड़
मोनू हरियाणा में बजरंग दल का नेता है और दबंग छवि के कारण सभी राजनीतिक नेताओं के अलावा पुलिस अधिकारियों तक उसकी पैंठ हैं।
Image credits: social media
Hindi
हरियाणा में गौ रक्षक दल चलाता है
मोनू मानेसर ने अपने कुछ साथियों को लेकर एक गौ रक्षक दल बनाया, ये दल हरियाणा के मेवात और नूह इलाके में दबिश देता और गौ तस्करों से मारपीट कर गायों को आजाद कराता।
Image credits: social media
Hindi
जुनैद और नासिर को जिंदा जलाने का आरोप
मोनू पर आरोप है कि उसने इसी साल फरवरी में भरतपुर के गौ तस्कर जुनैद और नासिर को बोलेरो गाड़ी में जिंदा जला दिया था। इस केस में कई आरोपी पकडे गए थे, मोनू अब पकडा गया।
Image credits: social media
Hindi
मोनू शादीशुदा है, एक बेटा और बेटी का है पिता
मोनू के पिता की हाल में ही साल 2019 में मौत हो चुकी है। वह किसानी करते थे। मोनू शादीशुदा है, उसे एक बेटा और बेटी है।
Image credits: social media
Hindi
मोनू के यूट्यूब पर एक लाख फॉलोअर
सोशल मीडिया पर मोनू की बड़ी फैन-फॉलोशिप है, उसके यू ट्यूब पर एक लाख फॉलोअर है। एफबी पर भी उसके नाम से कई पेज बने हैं।